प्रधानमंत्री के लिए दुल्हन की तरह सजी वाराणसी, मोदीमय हुआ बाटी-चोखा रेस्टोरेंट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देव दीपावली के मौके पर वाराणसी आ रहे हैं। उनके आगमन के पहले ही बनारस सज-धज कर तैयार हो चुका है। गंगा घाट से लेकर सड़क-चौक चौराहों को विशेष तौर पर सजाया गया है। यही नहीं होटल और रेस्टोरेंट में भी खास तैयारी की गई है।
तेलियाबाग स्थित एक रेस्टोरेंट में मोदी के स्वागत में दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। काशी के सांसद के इस्तकबाल के लिए इस रेस्टोरेंट को अलग लुक दिया गया है।
मोदीमय हुआ रेस्टोरेंट-
पूरा रेस्टोरेंट मोदीमय नजर आ रहा है। मोदी के बड़े-बड़े कटआउट से रेस्टोरेंट को सजाया गया है।
रेस्टोरेंट के डायरेक्टर सिद्धार्थ दुबे के अनुसार हमें इस बात की ख़ुशी है की देव दीपावली के मौके पर हमारे सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी आ रहे हैं।
अपने सांसद के स्वागत के लिए हम लोगों ने भी ख़ास तैयारी की है।
पीएम मोदी वाराणसी में मनाएंगे ‘देव दीपावली’-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे और वहां ‘देव दीपावली’ उत्सव का पहला ‘दीया’ प्रज्जवलित करेंगे।
हिंदू कैलेंडर के कार्तिक महीने की पूर्णिमा को देव दीपावली मनाई जाती है। इस साल देव दीपावली को गंगा नदी के दोनों किनारों पर 11 लाख दीप जलाकर मनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: यूपी में पुलिस और पुलिसिंग का हाल बेहाल
यह भी पढ़ें: काशी में इस बार भव्य देव दीपावली, पीएम मोदी के स्वागत के लिए ‘जलपरी’ तैयार
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]