शिव की शरण में पीएम मोदी, जीत के लिए मांगेंगे आशीर्वाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद एक अलग ही अंदाज में उत्तराखंड के केदारनाथ धाम पहुंचे। पीएम मोदी ने हल्के रंग के चोला पहना हुआ है और कमर पर भगवा गमछा बांधा हुआ है। वहीं सिर पर पहाड़ी टोपी पहने हुए हैं। पीएम मोदी ने केदारनाथ पहुंचकर सबसे पहले यहां बाबा केदार के मंदिर में पूजा की। इसके बाद वो गुफा में ध्यान करेंगे।
पीएम मोदी का यह दौरा वाराणसी समेत 59 संसदीय क्षेत्रों में होने वाले मतदान के एक दिन पहले है। 19 मई को लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में मतदान होगा। 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे भी अगले सप्ताह ही घोषित किए जाएंगे।
सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम-
पीएम के आगमन को ध्यान में रखते हुए, मंदिर के पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यह मंदिर समुद्र तल से 11,755 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। त्रिपाठी भट्ट, कमांडेंट स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स (एसडीआरएफ) ने केदारनाथ घाटी में सभी अधिकारियों को प्रधानमंत्री की मंदिर यात्रा के मद्देनजर सतर्कता बनाए रखने का निर्देश दिया है।
पीएम पद पर रहते हुए पीएम मोदी ने शिव को समर्पित हिमालयन तीर्थस्थल के कई बार दर्शन किए हैं। पिछले साल नवंबर में प्रधानमंत्री मोदी ने दिवाली के दौरान केदारनाथ मंदिर का दौरा किया था।
यह भी पढ़ें: हमने मोदी की भ्रष्टाचार-विरोधी सच्चाई की पोल खोली : राहुल गांधी
यह भी पढ़ें: ‘मोदी की जगह अमिताभ बच्चन को ही बना देते प्रधानमंत्री’