Bundelkhand Expressway: 296 KM लंबाई, 8 नदियों के ऊपर से गुजरेगा सेतु, जुलाई में उद्घाटन करेंगे PM मोदी

0

योगी सरकार के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में से एक बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य 97 प्रतिशत तक पूर्ण हो चुका है. इसका दावा यूपीडा के कार्यपालक अधिकारी और राज्य के अपर गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने किया है. अवनीश अवस्थी शनिवार को इटावा पहुंचे थे, जिसके बात उन्होंने इसकी जानकारी दी. इस दौरान उनके साथ कानपुर जोन के एडीजी भानु भाष्कर भी थे. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का बचा-कुचा काम 4 जुलाई तक पूरा करने को निर्देश दिये गये हैं. बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई के दूसरे हफ्ते में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर सकते हैं. इसी को लेकर कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है.

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की दो रैंप आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से जुड़ीं - Two  ramps of Bundelkhand Expressway connected with Agra-Lucknow Expressway -  Uttar Pradesh Etawah Local News

अवनीश अवस्थी हेलीकाप्टर से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के ककराही स्थिति निर्माणाधीन टोल प्लाजा पर पहुंचे. अधिकारियों ने यूपीडा के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की और कहा कि 5 दिन पहले दिए गए दिशा-निर्देशों पर कितना काम हुआ है उसकी जानकारी दें. यूपीडा के अधिकारियों ने उन्हें मौके पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण कराया और उन्हें जल्द से जल्द कार्यों को पूरा करने की बात कही.

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य में आयी तेजी, जानिए कब तक हो सकता  चालू Bundelkhand news tej hua Bundelkhand Expressway ka kaam, janiyae kab  chalu hoga Bundelkhand Expressway - Navbharat Times

अवनीश अवस्थी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उपयोग करें और समय से अपनी मंजिल तक पहुंचे. टोल प्लाजा पर हो रहे कार्यों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यह टोल प्लाजा अभी 2 दिन के अंदर तैयार हो जाएगा और यहां पर मशीनें भी लगा दी जाएंगी. पुलों के निर्माण में भी तेजी लाई जाएगी और जल्द से जल्द एक्सप्रेस-वे के कार्य को खत्म किया जाएगा.

Bundelkhand Expressway, Bundelkhand Expressway PM Narendra Modi Inauguration Date, Yogi Adityanath, Avnish Awasthi, Narendra Modi, Etawah News, Bundelkhand Expressway Latest News, Etawah News Today, Etawah Latest News, Etawah City News, Jalaun News, UP News, UP News Today , UP Latest News, UP News Hindi, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की पूरी जानकारी,

अवनीश अवस्थी ने बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का 97 प्रतिशत से अधिक भौतिक कार्य पूरा हो चुका है. चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, ओरैया और इटावा से होते हुए बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे आगरा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे के सहारे देश की राजधानी दिल्ली से जुड़ेगा. 14849.09 करोड़ की लागत से बनने वाला यह एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए वरदान से कम नहीं होगा. करीब 296 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे अभी 4 लेन का है और भविष्य में इसे 6 लेन तक विस्तारित करने की योजना है. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे चित्रकूट के भरतकूप से इटावा होकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कुदरैल के पास मिलेगा.

खुशखबरी : चित्रकूट जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर लगा पहला गैन्ट्री  साइन बोर्ड - Latest news in hindi, hindi samachar, No.1 Hindi Digital News  Channel of Bundelkhand ...

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के बन जाने से बुंदेलखंड व अन्य एक्सप्रेसवे जैसे आगरा-लखनऊ, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे के माध्यम से अन्य जिलों से जुड़ जाएगा. एक्सप्रेसवे केन, बेतवा, बागेन, श्यामा, चन्दावल, बिरमा, यमुना और सेंगर नदियों के ऊपर से गुजरेगा. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर 6 पेट्रोल पंप भी होंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More