प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को पांच राज्यों में आगामी चुनाव को लेकर मंत्र दिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि पार्टी को सामान्य आदमी के विश्वास का सेतु बनना चाहिए। उन्होंने कहा की जनता की सेवा ही सबसे बड़ी पूजा है। प्रधानमंत्री विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा किसी परिवार पर केंद्रित पार्टी नहीं है। सेवा, संकल्प व समर्पण इसके मूल्य हैं।
बीजेपी आम आदमी से हमेशा जुड़ी रहती है:
बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री ने आने वाले समय में भाजपा की कार्यनीति को बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एक बड़ा मंत्र दिया। पीएम ने कहा कि हम मेहनत व जनता की सेवा से आगे बढ़े हैं। भूपेंद्र यादव ने बताया कि, प्रधानमंत्री ने पार्टी के इतिहास को रेखांकित करते हुए कहा कि बीजेपी ने आज केंद्र में जो स्थान पाया है, उसका बहुत बड़ा कारण है कि वह आम आदमी से हमेशा जुड़ी रहती है।
दुनिया ने माना भारत का लोहा:
भूपेंद्र यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री ने बैठक में कहा कि सत्ताधारी पार्टी ने महामारी के दौर में सबका सहयोग किया। दुनिया के लोगों ने भारत का लोहा माना। भाजपा ने अपने लोकतांत्रिक मूल्यों से इसमें योगदान दिया है।
बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने की प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ:
प्रधानमंत्री मोदी से पहले बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को संबोधित किया। नड्डा ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने महामारी के बीच साहसी कदम उठाए। बता दें की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति पर भी चर्चा की गई। इसमें केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवी समेत कई बड़े नेता शामिल हुए।
यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव में जिन्ना पर राजनीतिक घमासान, अखिलेश यादव अपने बयान पर कायम
यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)