PM Modi Visit: आज बुलंदशहर संग जयपुर में पीएम मोदी फूंकेंगे चुनावी बिगुल
19,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगात
PM Modi Visit: पीएम मोदी गुरूवार यानी 25 जनवरी को बुलंदशहर और जयपुर में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी बिगुल फूंकेंगे . चुनाव से पूर्व इस दौरे में पीएम मोदी विकास की कई सारी परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं. वह इस दौरान जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी दोपहर लगभग 1.45 पर बुलंदशहर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचेंगे. यहां पीएम मोदी यूपी वासियों को 19,100 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात देंगे. इसमें सड़क, शहरी विकास , गैस , तेल समेत कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल होने वाले हैं.
इन महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) पर अलीगढ़ से भदवास चार लेन वाला वर्क पैकेज-1 ( एनएच-34 के अलीगढ़-कानपुर खंड का हिस्सा), न्यू खुर्जा-न्यू रेवाड़ी के बीच 173 किलोमीटर लंबी डबल लाइन, मथुरा-पलवल सेक्शन और चिपियाना बुजुर्ग-दादरी सेक्शन को जोड़ने वाली चौथी लाइन, एनएच-709ए की चौड़ाई बढ़ाने वाले प्रोजेक्टस को हरी झंडी दिखाने वाले हैं.
इन योजनाओं का करेंगे उद्घाटन
इस दौरान पीएम मोदी इंडियन ऑयल की टूंडला-गवारिया पाइपलाइन का उद्घाटन भी करेंगे. यह पाइपलाइन परियोजना करीब 700 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई थी जो 255 किलोमीटर लंबी है. इसके साथ पीएम ग्रेटर नोएडा में इंटीग्रेटिड इंडस्ट्रियल टाउनशिप प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे, जो 747 एकड़ में फैला हुआ है. 1,714 करोड़ रुपये की लागत वाली यह परियोजना ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को दक्षिण में और दिल्ली-हावड़ा ब्रॉड गेज रेलवे लाइन को पूर्व में जोड़ती है.
इसके अलावा पीएम मोदी मथुरा सीवरेज योजना, मुरादाबाद (रामगंगा) सीवरेज प्रणाली, एसटीपी और करीब 460 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करेंगे. उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर कहा कि, “पीएम मोदी आज कुछ महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसके बाद वह पूर्व में आयोजित सार्वजनिक जनसभा को संबोधित करेंगे.”
Also Read: Weather: कोहरे का कहर, यूपी में शीतलहर का प्रकोप
जयपुर दौरे के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात
इसके साथ ही पीएम मोदी आज शाम पांच बजे जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करने वाले हैं. कई महत्वपूर्ण विषयों पर बातचीत के बाद पीएम मोदी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ हवा महल और जंतर मंतर जैसे शहर के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थानों का दौरा करेंगे. दोनों देशों के प्रमुखों के जयपुर में रहने के दौरान सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था की गई है. साथ ही कई स्थानों पर आम लोगों का आना-जाना रोक दिया गया है.