Weather: बर्फीली हवाओं के चलते अभी शीतलहर का रहेगा प्रकोप

0

UP Weather: प्रदेश में ठंड का प्रकोप लगातार जारी है. अब ठंड के जाने का समय हो चुका है लेकिन वह जाते समय पूरे शवाब पर नजर आ रही है. प्रदेश में पड़ रही भीषण ठंड और बर्फीली हवाओं के चलते प्रदेश के अधिकतम भाग में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में आज भी देर रात से घना कोहरा छाया हुआ है.

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी-

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में अभी शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज और कल मौसम शुष्क बने रहने की पूर्ण संभावना है. इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. राज्य में अगले तीन दिनों तक मौसम शुष्क बने रहने के पूर्ण आसार है. कहा जा रहा है कि फरवरी के पहले सप्ताह से ठंड से कुछ राहत मिल सकती है.

कई जिलों में कोल्ड- डे को लेकर अलर्ट जारी-

मौसम विभाग ने कल देर रात एक बार फिर प्रदेश में कोल्ड-डे को लेकर चेतावनी जारी कर दी है. मौसम विभाग के मुताबिक जिन जिलों में कोल्ड -डे की चेतावनी जारी की गयी है वो जिले मुरादाबाद. बरेली, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, भीमनगर, रामपुर और पीलीभीत हैं.

इन जिलों में शीत- दिवस रहने के आसार-

आज प्रदेश के कई जिलों में शीत दिवस रहने के आसार हैं. हालांकि मौसम विभाग ने एक बार फिर शीत दिवस को लेकर यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है, जिनमें प्रदेश के कई जिले शामिल हैं.
आगरा, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, आज़मगढ़, गोरखपुर, संत कबीर नगर, महाराजगंज कुशीनगर, देवरिया और बलिया है.

Horoscope 25 january 2024 : आज इन राशियों को मिलेगा शशि योग का लाभ

28 जनवरी तक बना रहेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अभी मौसम का मिजाज नहीं बदलने वाला है. पछुवा हवाओं के चलते अभी मौसम से राहत नहीं मिलने वाली है. विभाग के अनुमान के मुताबिक अभी 2-3 दिन तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है.

बुधवार को निकली धूप –

राजधानी में बुधवार को निकली धूप से लोगों को थोड़ी ठंड से राहत मिली जबकि शाम होते ही फिर ठंड ने अपना रूप दिखाना शुरू किया. इसके चलते हाल ऐसा हुआ कि शाम से ही कोहरा चारो तरफ पड़ने लगा. इस दौरान लोगों को सफर करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More