PM Modi Visit: दो दिवसीय ओडिसा- असम दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी

79 हजार करोड़ की ओडिसा - असम वासियों को देंगे सौगात

0

PM Modi Visit: तीन और चार फरवरी को पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर ओडिशा और असम में रहने वाले हैं. पीएम मोदी आज दोपहर लगभग 2:15 बजे ओडिशा के संबलपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में 68,000 करोड़ रूपये से अधिक की कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी असम के लिए रवाना होंगे.

ओडिशा के लिए 68 करोड़ और असम के लिए 11 हजार करोड़

पीएम मोदी 68 हजार करोड़ रू पये की बहुआयामी विकास परियोजनाओं को ओडिशा और असम में शुरू करेंगे. इसके साथ ही वे 2400 मेगावाट का एनएलसी इंडिया लिमिटेड का मेगा थर्मल पावर प्लांट संबलपुर, ओडिशा में स्थापित करेंगे. साथ ही अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन पीएम करेंगे. इसके साथ ही कामाख्या दिव्य परियोजना, जिसका नाम मां कामाख्या एक्सेस कारिडोर है, असम में शिलान्यास किया करेंगे, जो पर्यटकों के लिए कई विश्वस्तरीय सुविधाओं का आधार होगा.

इसके साथ ही ओडिसा को नेशन गैस ग्रिड से जोडने के लिए 2450 करोड़ रूपये की पीएम ऊर्जा गंगा योजना का शुभारंभ करेगे.यह योजना जगदीशपुर-हल्दिया और बोकारो-धामरा योजनाओं से 412 किमी लंबी धामरा-अंगुल पाइपलाइन खंड को जोड़ने का काम करेगी. वहीं पीएम मोदी 2,045 करोड़ रूपये की तीन परिवर्तनकारी राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

गुवाहाटी को मिलेगी 12 करोड़ की सौगात

पीएम मोदी संबलपुर में आईआईएम विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगे. शनिवार शाम, यानी आज शाम, प्रधानमंत्री 11,599 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पूर्वोत्तर क्षेत्र में पीएम-देवीएनई स्कीम के तहत 498 करोड़ रूपये की मां कामाख्या दिव्य परियोजना का उद्घाटन किया जाएगा. जुलाई तक गुवाहाटी एयरपोर्ट का नया टर्मिनल पूरा हो जाएगा.

Also Read: आज पीएम मोदी करेंगे Commonwealth Conference का उद्घाटन

गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज की रखी जाएगी आधारशिला

इससे छह लेन की सड़क को मंदिर धाम से जोड़ने की 358 करोड़ रूपये की परियोजना शुरू की जाएगी. वही Asoom Mala-2 में 3446 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित 43 सड़कों का उद्घाटन होगी. मोदी 300 करोड़ रू पये की लागत से काझीरंगा कुठोरी से दिफू तक चार लेन की सड़क का उद्घाटन करेंगे. चंद्रपुर के नेहरू स्टेडियम और स्पोर्ट्स स्टेडियम को फीफा स्तरीय फुटबाल स्टेडियम बनाने का काम शुरू होगा. गुवाहाटी मेडिकल कालेज की ढांचागत विकास परियोजना इससे आधारित रहेगी.

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More