PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी के बनारस दौरे का दूसरा दिन, जानें आज का क्या है कार्यक्रम ?

0

PM Modi Varanasi Visit: बनारस पहुंचे पीएम मोदी के दौरे का आज दूसरा दिन है. यह दिन बनारस वासियों के लिए बेहद खास होने वाला है. क्योंकि, आज पीएम मोदी बनारस को वंदे भारत ट्रेन की सौगात के साथ स्वर्वेद महामंदिर का लोकार्पण करके काशी और पूर्वांचल के लोगों को 19, 155 करोड़ की 37 परियोजनाओं की सौगात देने वाले है. इससे बनारस वासियों के साथ – साथ बनारस पहुंचने वाले यात्रियों को भी काफी फायदा होने वाला है. आधिकारिक तौर पर प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएम मोदी दोपहर 2.15 बजे नई दिल्ली के लिए चलने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. आइए जानते हैं विस्तार से पीएम मोदी के आज का पूरा कार्यक्रम …..

स्वर्वेद महामंदिर धाम का किया लोकार्पण

आज के कार्यक्रम की शुरूआत पीएम मोदी ने वाराणसी से चौबेपुर उमरहा स्थित स्वर्वेद महामंदिर धाम का लोकार्पण के साथ की है. इस दौरान वह 2500 कुंडी स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ में शामिल हुए. आपको बता दें कि, इस कार्यक्रम मे देश विदेश से तकरीबन तीन लाख से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया है. इसके साथ ही पीएम मोदी आज काशी विश्वनाथ धाम और काल भैरव मंदिर में भी दर्शन करने वाले हैं.

स्वर्वेद मंदिर की स्थापना विहंगम योग संस्थान के संस्थापक संत सदाफल महाराज ने की है. संत सदाफल महाराज का विश्व भर में कई स्थानों पर आश्रम हैं. वाराणसी में यह सबसे बड़ा आश्रम है. इस आश्रम की योजना लगभग दो दशक से बनाई जा रही थी. यह मंदिर कराना मार्बल से बना है जिसकी हर जगह चर्चा है. इसे स्थापत्य कला का अनूठा उदाहरण बताया गया है. सात मंजिला इस मंदिर में कहा गया है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर है. इस मंदिर में 20 हजार लोग एकसाथ योग और ध्यान कर सकते हैं.

बनारस वासियों को मिलेगी 19 करोड़ की सौगात

इसके साथ ही पीएम मोदी बनारस वासियों को आज 19, 155 करोड़ की 37 परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं. इनमें लहरतारा- फुलवारिया – शिवपुर 4 लेन उपरगामी सेतु, 20 ग्रामीण एवं नगरीय सड़कों का चौडीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, पीएसी भुल्लनपुर में 200 बेड एवं पुलिस लाइन में 150 बेड की क्षमता का बहुमंजिला बैरक, अलईपुर में 132 /33 केवी एमवीए विद्युत उपकेंद्र का निर्माण, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-न्यू भाऊपुर जंक्शन के मध्य डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर,बलिया-गाजीपुर सिटी खंड के रेलवे लाइन का दोहरीकरण, इंदारा-दोहरीघाट रेल लाइन खंड का गेज परिवर्तन, जौनपुर जंक्शन-जौनपुर सिटी के मध्य नई बाईपास कॉर्ड लाइन, बैतालपुर, देवरिया पेट्रोलियम डिपो में सुविधाओं का विस्तारीकरण शामिल है.

 

इन परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

पीएम मोदी वाराणसी में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इनमें चित्रकूट में 800 मेगावाट सोलर पार्क, मीरजापुर में न्यू पेट्रोलियम टर्मिनल, वाराणसी भदोही एनएच 731बी (पैकेज 2) का चौड़ीकरण, जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत 69 पेयजल परियोजनाएं, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर में 150 बेड वाला क्रिटिकल केयर अस्पताल, 13 सड़कों का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण, वाराणसी में आठ गंगा घाटों का पुनर्निर्माण, अलईपुर और नक्खीघाट के पास वाराणसी रेलवे लाइन और दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए नवीन समेकित माध्यमिक आवासीय विद्यालय निर्माण शामिल हैं.

वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

आज, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सूची में एक और नाम जोड़ा जाएगा, आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से नई दिल्ली तक चलने वाली दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को उद्घाटन करेंगे. नई दिल्ली और वाराणसी के बीच एक अतिरिक्त वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी. गाड़ी संख्या 22416-22415 वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन आज से चलेगी. इस ट्रेन के शुरू होने से वाराणसी से दिल्ली जाना आसान हो जाएगा. आप एक ही दिन में वाराणसी से आसानी से दिल्ली आकर वापस भी लौट सकेंगे. इसका इस तरह से समय निर्धारित किया गया है ताकि यात्री सुबह वाराणसी से निकलकर रात तक वापस लौट सकें.

आपको बता दें कि, इस ट्रेन का संचालन 20 दिसंबर 2023 से किया जाएगा. ट्रेन सुबह 6 बजे बनारस से प्रस्थान करके 07.34 बजे प्रयागराज, 09.30 बजे कानपुर सेंट्रल और आखिर में नई दिल्ली पहुंचेगी. दोपहर 02.05 बजे वापसी में ट्रेन नई दिल्ली से दोपहर 3 बजे चलेगी. यह शाम 07.12 बजे कानपुर सेंट्रल, रात 9.15 बजे प्रयागराज पहुंचेगी और रात 11.15 बजे बनारस से अपनी यात्रा खत्म करेगी. ट्रेन निर्धारित समयानुसार नई दिल्ली पहुंचने से पहले प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टूंडला और अलीगढ़ होकर गुजरेगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More