ढोल नगाड़ों संग पीएम मोदी के शाही स्वागत के लिए सड़कों पर उतरे लोग
लोकसभा चुनाव में जीत के बाद एक बार फिर वाराणसी से सांसद बनने वाले पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र आ रहे हैं। उनके भव्य स्वागत के लिए लोग जुट गये हैं। भारी गर्मी के बाद भी सडकों पर पीएम मोदी के प्रशासकों का हुजूम उमड़ आया है। वहीं ढोल नगाड़े और शहनाई से उनके स्वागत की तैयारियां चल रही हैं। बता दें कि पीएम मोदी वाराणसी आते ही बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे जिसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
देश में जोरदार जीत के बाद नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं। मोदी सोमवार की सुबह 10 बजे वाराणसी पहुंचेगे।
पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के साथ ही कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे और उन्हें धन्यवाद करेंगे। मोदी के इस सारे को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।
सीएम योगी ने की तैयारियों की समीक्षा-
मोदी के दौरे से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे।सीएम योगी रविवार शाम को वाराणसी पहुंचें और विश्वनाथ मंदिर व टीएफसी का निरीक्षण किया। इस दौरान शहर में चल रहे विकास कार्यों का भी जायजा लिया। माना जा रहा है कि मोदी सीएम और अधिकारियों से विकास कार्यों के बारे में जानकारी लेंगे।
अघोषित रोड शो से होगा स्वागत-
मोदी के वाराणसी दौरे पर पुलिस लाइन से बांसफाटक तक अघोषित रोड शो होगा। लगभग 7 किमी की दूरी तक सड़क के दोनों ओर लोग उनका स्वागत करेंगे। इस दौरान बनारस की जनता अपने सांसद पर फूलों की बारिश करेगी। इसके लिए 10 क्विंटल फूलों का ऑर्डर दिया गया है। स्वागत में जगह-जगह वेलकम पॉइंट और बैनर लगाए हैं।
यह भी पढ़ें: सैकड़ों जीत से ज्यादा एक हार की चर्चा
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)