लद्दाख से पीएम मोदी की हुंकार, गलवान हमारा है
पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा पर जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए शुक्रवार सुबह लेह-लद्दाख और आगे के स्थानों का दौरा किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने यह दौरा हिंसक संघर्ष के बमुश्किल 18 दिन बाद किया है। पीएम मोदी अलसुबह लद्दाख पहुंचे। इस दौरान ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के जयकारों साथ लेह में सैनिकों ने किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।
समुद्र तल से 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित एक दुर्गम इलाके नीमू में उन्हें सेना, वायु सेना और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर सारी जानकारियां दी गईं।
इसके बाद लेह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘लेह-लद्दाख से लेकर गलवान तक हर चोटी सैनिकों के पराक्रम की गवाही देते हैं, आपकी शौर्य-गाथा घर-घर में गूंज रही है।’
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘हम वे लोग हैं जो बांसुरी वाले कृष्ण की पूजा करते हैं, तो हम वही लोग हैं जो सुदर्शन चक्र धारी कृष्ण को भी आदर्श मान कर चलते हैं।’
आगे उन्होंने कहा, ‘देश के वीर सपूतों ने गलवान घाटी में जो अदम्य साहस दिखाया, वो पराक्रम की पराकाष्ठा है, देश को आप पर गर्व है, आप पर नाज है।’
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]