मगहर से मोदी ने बजाई ‘निर्गुण’ की सियासी धुन
आज संत कबीर दास 620वां प्राकट्य दिवस है । इस मौके पर पीएम मोदी संतकबीर दास नगर के मगहर पहुंचे। वहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान कबीर दास के जीवन परिचय और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। पीएम मोदी ने कहा कबीर दास भारत की आत्मा के कवि है। इस दौरान पीएम ने चादर चढ़ाई।
आपको बता दें कि आज कबीर का 620वां प्राकट्य दिवस है। PM मोदी ने यहां कबीर अकादमी के मॉडल का भी दौरा किया। प्रधानमंत्री ने यहां पर ‘संत कबीर अकादमी‘ की आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। पीएम मोदी यहां जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।
पीएम और सीएम ने अखिलेश पर साधा निशाना
सीएम योगी ने कहा कि कुछ दल बस कलह और राजनीति चाहते हैं, ये दल समाजवाद और बहुजन वाद के नाम पर ढोंग कर रहे हैं। कुछ लोगों का मन अपने आलीशान बंगले से लगा हुआ है। आज महापुरुषों के नाम पर राजनीति हो रही है। ऐसे लोग जमीन से कट चुके हैं। कुछ दलों को शांति और विकास नहीं, कलह और अशांति चाहिए। उनको लगता है जितना असंतोष और अशांति का वातावरण बनाएंगे उतना राजनीतिक लाभ होगा।
पीएम मोदी ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि सच्चाई ये है ऐसे लोग जमीन से कट चुके हैं। इन्हें अंदाजा नहीं कि संत कबीर, महात्मा गांधी, बाबा साहेब को मानने वाले हमारे देश का स्वभाव क्या है। ये हमारे देश की महान धरती का तप है, उसकी पुण्यता है कि समय के साथ, समाज में आने वाली आंतरिक बुराइयों को समाप्त करने के लिए समय-समय पर ऋषियों, मुनियों, संतों का मार्गदर्शन मिला।
सैकड़ों वर्षों की गुलामी के कालखंड में अगर देश की आत्मा बची रही, तो वो ऐसे संतों की वजह से ही हुआ। कबीर विचार बनकर आए और व्यवहार बनकर अमर हो गए। संत कबीर भीतर से कोमल और बाहर से कठोर थे। वे जन्म से नहीं अपने कर्म से वंदनीय हो गए, समाज जागरण के लिए कबीर काशी से मगहर आए । मगहर की पावन धरती पर आकर मुझे संतोष मिला, संपूर्ण मानवता के लिए कबीर दास उम्दा संपत्ति छोड़ गए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)