प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में 28 साल बाद पहुंचे हैं। वह श्रीराम जन्मभूमि जाने वाले प्रथम प्रधानमंत्री बने हैं।
यहां पीएम मोदी ने रामलला के सामने साष्टांग दंडवत प्रणाम किया। पूजा-अर्चना करने के बाद प्रधानमंत्री ने रामलला की प्रक्रिमा की और पारिजात का पौधा भी लगाया। यहां सीएम योगी के अलावा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय भी पीएम मोदी के साथ मौजूद रहे।
https://twitter.com/gyanu999/status/1290900252870889472?s=20
पीएम श्री @narendramodi अयोध्या में रामलला विराजमान के दर्शन करते हुए। #JaiShriRam https://t.co/6SLuEk6XPr
— BJP (@BJP4India) August 5, 2020
साष्टांग प्रणाम कर @narendramodi ने भगवान राम का सुमिरन किया परिसर में पारिजात का पौधा लगाया #AyodhyaBhoomipoojan #अयोध्या_भूमि_पूजन #पधारो_राम_अयोध्या_धाम pic.twitter.com/B5DJNT4SUK
— Gyanendra Shukla (@gyanu999) August 5, 2020
इससे पहले पीएम मोदी ने अयोध्या में सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचकर पूजा अर्चना की। इस ऐतिहासिक दिन के लिए पीएम ने पारंपरिक पीतांबरी धोती और सुनहरे कुर्ते को चुना। बता दें कि धार्मिक कार्यों में पीला रंग बेहद शुभ माना जाता है।
— Gyanendra Shukla (@gyanu999) August 5, 2020
यह देश में पहला मौका होगा, जब प्रधानमंत्री अयोध्या की हनुमानगढ़ी का दर्शन किया। इसी के साथ देश की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के प्रतीक किसी मंदिर के शुभारंभ कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले पहले प्रधानमंत्री के तौर पर भी नरेंद्र मोदी का नाम दर्ज हुआ।
यह भी पढ़ें: 3.51 लाख दीयों से जगमगाया अयोध्या, अब बस भूमि पूजन का इंतजार…
यह भी पढ़ें: अयोध्या में तीन घंटे गुजारेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]