वाराणसी दौरे पर PM मोदी, काशी-तमिल संगमम की करेंगे शुरुआत, CM योगी रहेंगे मौजूद
आज पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर पहुंचेंगे। जहां पीएम काशी देश की धार्मिक, आध्यात्मिक व सांस्कृतिक राजधानी काशी में एक महीने तक आयोजित होने वाले काशी तमिल संगमम की शुरुआत करेंगे। इस दौरान पीएम काशी से तमिलनाडु के अटूट रिश्तों पर आयोजित प्रदर्शनी और मेले का भी शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी दोपहर दो बजे के करीब बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से हेलीकॉप्टर से बीएचयू हेलीपैड तक जाएंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ सीएम योगी भी काशी तमिल संगमम में मौजूद रहेंगे। सीएम पीएम की आगवानी करने के लिए लगभग डेढ़ घंटे पहले ही बीएचयू पहुंच जाएंगे। यहां तैयारी देखेंगे। प्रधानमंत्री की विदाई करने के बाद लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वाराणसी पहुंचेंगे। सीएम योगी एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत के बाद वाराणसी दौरे पर उनके साथ रहेंगे। वहीं कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी के साथ मंच पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे।
Also read: वाराणसी: पहली बार होगा ‘काशी-तमिल संगमम’ का आयोजन, धरोहरों के करेंगे दर्शन