अबू धाबी में पीएम मोदी ने की क्राउन प्रिंस शेख खालिद से मुलाकात, व्यापारिक समझौते पर बातचीत
फ्रांस यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंच गए हैं। यहां अबू धाबी में पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ। पीएम मोदी ने अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की। पीएम मोदी और क्राउन प्रिंस के बीच दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों को प्रगाड़ बनाने वाले समझौतों पर बातचीत हो रही है। कोविड के दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक जुड़ाव को बल मिला था।
फ्रांस से सीधे अबू धाबी पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी का यूएई का दौरा ठीक फ्रांस दौरे के बाद हुआ है। पेरिस में पीएम मोदी को फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया। पीएम मोदी के फ्रांस निकलकर अबू धाबी रवाना होने की जानकार फ्रांस के विदेश मंत्रालय से जारी हुई। फ्रांस के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया कर कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक सफल यात्रा के बाद फ्रांस से विदायी ली। इस यात्रा ने भारत-फ्रांस संबंधों में एक नए अध्याय की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री अब अगली यात्रा के लिए विमान से अबू धाबी के लिए रवाना हो गए हैं।
क्राउन प्रिंस से व्यापारिक समझौते पर बातचीत
संयुक्त अरब अमीरात में पीएम मोदी अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ शीर्ष नेतृत्व पर चर्चा कर रहे हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा और रक्षा क्षेत्रों पर बातचीत कर सकते हैं। इस दौरान दोनों रणनीतिक साझेदार देश एक ऐतिहासिक व्यापार समझौते को लेकर हुई प्रोग्रेस की समीक्षा करेंगे।
कोविड में दोनों देशों के बीच हुआ था सीईपीए
पीएम के दौरे को लेकर यूएई में भारत के राजदूत संजय सुधीर ने कहा, इस रिश्ते की खूबसरती यह है कि हमारे नेता नियमित रूप से संपर्क में रहे हैं। यहां तक कि कोविड के दौरान भी वे वर्चुअली मिल रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) जिसने दोनों देशों के बीच आर्थिक जुड़ाव को एक नया बल दिया, पर भी कोविज-19 महामारी के दौरान हस्ताक्षर किए गए थे।
पीएम मोदी ने कहा था- मैं उत्सुक हूं
बता दें कि पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात से पहले ट्वीट किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने दौरे से पहले ट्वीट कर कहा, मैं अपने मित्र महामहिम शेक मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिलने के लिए उत्सुक हूं। हमारे दोनों देश व्यापार, निवेश, ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, फिनटेक, रक्षा, एस जैसे कई क्षेत्रों में जुड़े हुए हैं।
Also Read : हरिद्वार में कांवड़ियों का आंकड़ा पहुंचा 4 करोड़ के पार, सावन शिवरात्रि पर मंदिरों में भीड़