पीएम के दीपदान संदेश का है ज्योतिषीय आधार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़े जा रहे 21 दिन के जंग (लॉकउाउन) के दसवें दिन शुक्रवार को एक बार देश की जनता से मुखातिब हुए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़े जा रहे 21 दिन के जंग (लॉकउाउन) के दसवें दिन शुक्रवार को एक बार देश की जनता से मुखातिब हुए। वीडियो के जरिये दिये गये अपने संदेश में उन्होंने देश वासियों से उनके नौ मिनट मांगे। उन्होंने कहा देश की 130 करोड़ जनता को कोरोना के खिलाफ लड़े जा रहे अपने संकल्प को एक बार फिर प्रदर्शित करने की पहल करनी है। उन्होंने कहा कि हमें प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है।
इसके लिए उन्होंने देशवासियों से पांच अप्रैल 2020 की रात 9 बजे से 9 बजकर 9 मिनट तक घरों की लाइट बंद कर बालकनी, छतों पर दीपदान करने को कहा है। रात नौ बजे नौ मिनट तक होने वाले इस दीपदान कार्यक्रम को लेकर सभी अपनी अपनी राय दे रहे हैं। वाराणसी के ज्योतिषविद पं चंक्रपाणि भट्ट ने प्रधानमंत्री की इस संदेश के पीछे के ज्योतिषीय आधार बताया है। उनका कहना है पीएम की यह अपील ऐसे ही नहीं है। ग्रहों और नक्षत्रों की विशेष स्थिति कोरोना वायरस से लड़ने में सहायक साबित होगी।
यह भी पढ़ें: वाराणसी : कोरोना के खात्मे के लिए भगवान के दर पर लोग, शुरू हुआ हनुमान चालीसा
विषाणुविद्धा योग का मिलेगा लाभ-
पं चक्रपाणि बताते हैं कि पांच अप्रैल की रात नौ बजे वृश्चिक लग्न होगा तथा चन्द्रमा सिंह राशि का रहेगा। सिंह का स्वामी सूर्य तत्समय अपनी उच्च राशि मेष की ओर प्रवेश-बिन्दु पर संचरण की स्थिति में रहेगा। सूर्य स्पष्ट रूप से 5 अपैल रविवार को शाम 7 बजकर 36 मिनट पर मेषोन्मुख होगा। अतः उसकी तीव्रता को बल प्रदान करने हेतु शुक्र-चन्द्र की आवश्यकता होगी और उस समय शुक्र की महदशा में चन्द्रमा का अन्तर होगा तथा चंद्रमा इस वर्ष का प्रधानमन्त्री है। अतः विषाणुजनित दोष परिहार हेतु एवं जीवन-रक्षक अमृत प्राप्त करने के लिए प्रतीक स्वरुप दीप-दान आवश्यक है।
उस दिन रात -12 बजकर 16 मिनट तक गंड-योग रहेगा। इसी बीच -रात- 9 बजे लगभग साढ़े आठ मिनट अर्थात 510 सेकेंड का यमघण्ट योग आएगा। जिसके निवारणार्थ विषाणुविद्धा योग का लाभ प्रत्यक्षत: दीपदान से जन-मानस को प्राप्त होगा। रवि-प्रदोष भी है तथा सूर्य इस सम्वत्-वर्ष का फलेश भी है। अतः विषाणु जनित रोग से मुक्ति हेतु रात में दीप दान करने से सूर्य की तीव्र किरणें सूक्ष्म विषाणुओं (वायरस) का नाश कर देंगी इसमें किंचित सन्देह नहीं है। अतः यह कहने में संकोच नहीं होना चाहिए की प्रधानमंत्री मोदी जी ने एक ज्योतिषीय तीर से तीन निशाने भेदने का सफल प्रयास संदेश दिया है।
यह भी पढ़ें: नींबू का करें इस्तेमाल, आसपास भी नहीं फटकेगा कोरोना वायरस
Modi Light Diyas appeal : अंक ज्योतिष भी देता है आधार-
पीएम ने पांच अप्रैल का ही दिन दीपदान के लिए क्यों चुना? अंक-ज्योतिष के आधार पर देखा जाय तो अति महत्वपूर्ण एवं विचारणीय विषय है। अंक-विज्ञान के अनुसार 5अंक का स्वामी ‘बुध’ है-बुध गला, फेफड़ा और मुख का कारक ग्रह होता है। वर्तमान में विश्वव्यापी महामारी कोरोना मनुष्य के मुख, फेफड़े, और गले को ही अपना निशाना बनाए हुए है। बुध ग्रहों का राजकुमार तथा वर्तमान सम्वत् 2077 का अधिपति भी है। अतः 5 अप्रैल इस दृष्टि से भी अनुकूल है। रविवार सूर्य का दिन होता है। सूर्य नवग्रह का अधिपति है ।समस्त ग्रह सौरऊर्जा से ही प्रभावित हैं।सूर्य दीपकया प्रकाश का प्रतीक है, अतः रात्रि 9बजे से 9मिनट तक यमघण्ट काल को करोड़ों प्रज्वलित दीपक सूर्य को बल प्रदान करेंगे। नौ का अंक मंगल ग्रह का प्रतीक है। मंगल सौरमंडल का सेनापति होने के कारण महामारी अंधकार को नष्ट करने में सूर्य का अपूर्व सहयोग करेगा।
यह भी पढ़ें: वाराणसी : COVID-19 से बचने का फिल्मी इलाज, ‘ओ कोरोना कल आना’
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)