PM Modi: लालू यादव ने पीएम मोदी पर उठाये सवाल, कैसे हुआ पलटवार जाने ?
PM Modi: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD प्रमुख लालू यादव ने रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित रैली में प्रधामंत्री मोदी पर निजी हमले किये. उन्होंने PM मोदी के परिवार को लेकर सवाल उठाये थे जिसके बाद PM मोदी ने उनपर पलटवार करते हुए लोकसभा चुनाव के लिए एक नया नारा गढ़ दिया हैं.
मोदी ने नारा देते हुए कहा हम हैं मोदी का परिवार, PM के इस नारे के बाद बीजेपी बेहद अकर्मक मुद्रा में आ गयी है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर समेत सभी मंत्रियों, बीजेपी अध्यक्ष JP नड्डा संग बीजेपी के कई नेताओं ने अपने सोशल मीडिया का प्रोफाइल बदल दिया है. सभी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर अपने प्रोफाइल के नाम में मोदी का परिवार जोड़ दिया.
ऐसा क्या बोले लालू यादव
लालू यादव ने कुछ ऐसा कहा जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है. लालू यादव ने कहा कि मंडल कमीशन का पूरे देश में फैलाव हुआ. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने मिलकर मंडल कमीशन को पूरे देश में फैलाया. उसका असर ये हुआ कि पिछड़े वर्ग के लोगों का सत्ता पर कब्जा होने लगा.
जानिये किस अंदाज़ में PM ने दिया जवाब
PM मोदी के इस नारे के बाद पूरे बीजेपी में हलचल मच गई. मंत्री और नेता एक्टिव हो गए और उसके तुरंत बाद सभी ने अपना सोशल मीडिया प्रोफाइल बदल दिया. मोदी का परिवार ये नारा ठीक वैसा ही हैं जैसा कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले PM मोदी ने ट्विटर पर चौकीदार नरेंद्र मोदी कर लिया था. देखते ही देखते सभी केंद्रीय मंत्रियों ने अपना प्रोफाइल बदल कर चौकीदार नाम रख दिया था. पूरी मोदी सरकार चौकीदार नाम से भर गयी थी . साथ ही तमाम बीजेपी समर्थक भी अपने नाम के आगे चौकीदार नाम जोड़ते चले गए. इसके अलावा #मैं भी चौकीदार ट्विटर पर ट्रेंड करता रहा.
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के अभियान का एक प्रमुख हिस्सा बन गया जिसका नाम रखा गया मैं भी चौकीदार. दरअसल मैं भी चौकीदार राहुल के नारे चौकीदार चोर हैं की बात पर रखा गया था. 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी बीते कई महीनों से प्रधानमंत्री मोदी पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे थे और उन्होंने चौकीदार चोर हैं का नारा दिया था जिसके बाद बीजेपी ने यह आक्रामक अभियान शुरू कर दिया है.
Also Read: UP Crime: धनंजय के फर्जी एनकाउंटर ने कराई थी पुलिस की किरकिरी
लालू का बयान बना बीजेपी का चुनावी अभियान
इस बार भी लालू के बयान को बीजेपी ने 2024 का चुनावी अभियान का आधार बना लिया है. समझा जा रहा हैं कि मोदी के परिवार का नारा इस चुनाव में बड़े चुनावी अभियान की शकल ले सकता हैं. 2019 में राहुल गांधी के भाषड़ के बाद से ही बीजेपी सक्रिय हो गयी थी जिसके बाद मैं भी चौकीदार बीजेपी का tagline बन गया था. इस बार भी क्या एक बार फिर से वैसा ही होगा की बात उठने लगी है.
written by – Tanisha Srivastava