टूटा रिकॉर्ड…, इस महिला खिलाड़ी ने फेंकी इतिहास की सबसे तेज गेंद…

0

WPL: देश में खेले जा रहे WPL में कल साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाज ने सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसी के साथ उन्होंने क्रिकेट इतिहास का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साथ ही वह क्रिकेट में सबसे तेज गेंद डालनी वाली महिला भी बन गयी है जिसने 130 किलोमीटर की रफ़्तार से गेंद डाली हो.

MI vs Delhi Capitals के बीच मुकाबला …

बता दें कि कल WPL 2024 में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. इसमें साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनिम इस्माइल ने WPL 2024 में 132.1 किलोमीटर प्रति घंटे (82.08 मील प्रति घंटा) की स्पीड से गेंद फेंकी थी, जिसे ब्रॉडकास्ट पर स्पीड-गन ने रिकॉर्ड किया.

मुंबई टीम का हिस्सा है शबनिम इस्माइल

बता दें की WPL 2024 में शबनिम इस्माइल मुंबई टीम का हिस्सा है. उन्होंने दिल्ली कैपिटल के बीच खेले गए मुकाबले में मैच के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद जो फेंकी, वो अब महिला क्रिकेट की रिकॉर्डबुक में दर्ज हो गई है.

शबनिम इस्माइल ने तोडा खुद का रिकॉर्ड-

गौरतलब है की शबनिम इस्माइल ने एंटी तेज गेंद डालकर खुद का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले उन्होंने मैच के शुरुआत में कैपिटल के खिलाफ हिसाब से तेज 128.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद डाली थी. जबकि 2016 में वह 128 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से वेस्टइंडीज के खिलाफ गेंदबाजी कर चुकी है.

पिछले साल ले चुकी है अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

शबनिम इस्माइल पिछले साल यानि 2023 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुकी हैं. उन्होंने 35 वर्ष की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कहा और इस दौरान उन्होंने 16 साल के क्रिकेट करियर में 241 इंटरनेशनल मैच खेले और 317 विकेट लिए. इनके द्वारा खेले गए मैचों में 127 वनडे, 113 टी20ई और एक टेस्ट शामिल है. वह अब दुनिया भर की टी-20 लीगों में खेल रही हैं.

UP Crime: धनंजय के फर्जी एनकाउंटर ने कराई थी पुलिस की किरकिरी

शोएब अख्तर के नाम है सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड-

वैसे क्रिकेट जगत में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर यानि रावल पिंडी के नाम है. अख्तर ने दक्षिण अफ्रीका के न्यूलैंड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 2003 के वर्ल्ड कप मैच में 100.23 मील प्रति घंटे (161.3 किमी/ घंटे) की गति से गेंदबाजी की जो अब तक के क्रिकेट जगत में सबसे तेज गेंद में दर्ज है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More