व्यस्त दौरे के बीच पीएम ने किया स्वर्वेद महामंदिर का लोकार्पण

बरकी में जनसभा को संबोधित कर देंगे दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात

0

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं और आज उनकी यात्रा का आज दूसरा और आखिरी दिन है. प्रधानमंत्री मोदी ने आज सबसे पहले काशी में स्वर्वेद महामंदिर का लोकार्पण किया, जो करीब 35 करोड़ की लागत से बना है. वहीँ दौरे के दूसरे दिन मोदी सेवापुरी विकासखंड के बरकी ग्राम सभा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वाराणसी को दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे.

आपको बता दें कि यह ट्रेन वाराणसी और नई दिल्ली के बीच चलेगी. इस वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने से प्रयागराज, कानपुर और नई दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी लाभ होगा. इस पहल से न केवल यात्रियों का समय बचेगा बल्कि क्षेत्र में सांस्कृतिक, औद्योगिक और आर्थिक विकास में भी तेजी आएगी.

आज पीएम करेंगे उद्घाटन-

प्रधानमंत्री मोदी आज यानि 18 दिसंबर 2023 को दोपहर 2:15 बजे वाराणसी में हरी झंडी दिखाकर इस उद्घाटन विशेष ट्रेन को आधिकारिक तौर पर रवाना करेंगे. यह रेल कनेक्टिविटी को आगे बढ़ाने और यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

यह होगा ट्रेन का समय-

गौरतलब है कि ट्रेन का संचालन 20 दिसंबर से शुरू होगा. वंदे भारत ट्रेन सुबह 6:00 बजे वाराणसी से चल कर दोपहर 02.05 बजे दिल्ली पहुंचेगी. ट्रेन सुबह 07:34 बजे प्रयागराज, 09:30 बजे कानपुर सेंट्रल और अंत में नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी के समय यह ट्रेन दिल्ली से दोपहर 3 बजे चलेगी और रात 11 बजे वाराणसी पहुंचेगी. यह ट्रेन शाम 7:12 बजे कानपुर सेंट्रल, रात 9:15 बजे प्रयागराज पहुंचेगी.

इन रूट से चलेगी ट्रेन-

बता दें कि ट्रेन दिल्ली और वाराणसी रूट पर चलेगी. ट्रेन अपने निर्धारित रूट के अनुसार प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टूंडला और अलीगढ़ से होकर गुजरेगी.

इस दिन नहीं चलेगी ट्रेन

सोमवार को दोपहर दो बजकर 15 मिनट पर इसे वाराणसी से नयी दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा. बहरहाल, सामान्यत: यह ट्रेन केवल मंगलवार को छोड़कर हर सप्ताह में छह दिन सुबह छह बजे वाराणसी से नयी दिल्ली के लिए रवाना होगी. अभी नई दिल्ली और वाराणसी के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन सुबह छह बजे नई दिल्ली से रवाना होकर दोपहर दो बजे वाराणसी पहुंचती है.

Lucknow Mall Fire: लखनऊ के फिनिक्स मॉल में लगी भीषण आग, दमकल विभाग ने बचाई 40 की जान

इन सुविधाओं से लैस होगी ट्रेन-

रेलवे मंत्रालय में एक सूत्र ने कहा, ‘‘यह भगवा रंग की दूसरी वंदे भारत ट्रेन है जिसका संचालन रेल मंत्रालय देश में शुरू करने जा रहा है.’’ उत्तरी रेलवे ने प्रेस में जारी किए अपने बयान के साथ ही भगवा रंग की ट्रेन की एक तस्वीर भी साझा की है. उत्तरी रेलवे ने कहा, ‘‘ट्रेन में यात्रा करते समय सूचना और मनोरंजन प्रदान करने वाला वाई-फाई, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली, आरामदायक व्यवस्था, बायो-वैक्यूम शौचालय, रोशनी की एलईडी व्यवस्था, हर सीट के नीचे चार्जिंग सुविधा और हर सीट पर किताब पढ़ने के लिए रोशनी जैसी बेहतर यात्री सुविधाएं हैं. ट्रेन में हवा की रोगाणु मुक्त आपूर्ति के लिए यूवी लैम्प के साथ बेहतर एयर कंडीशनिंग प्रणाली है. इसमें जलवायु परिस्थितियों/यात्रियों की संख्या के अनुसार एयर कंडीशनिंग को कम या ज्यादा करने की भी व्यवस्था है

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More