Lucknow Mall Fire: लखनऊ के फिनिक्स मॉल में लगी भीषण आग, दमकल विभाग ने बचाई 40 की जान

0

Lucknow Mall Fire: रविवार को देर रात लखनऊ के फिनिक्स मॉल में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मॉल को तत्काल खाली करा दिया गया. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की 5 गाड़ियों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया, पुलिस व दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं. हालांकि, इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.

हाल के दिनों में लखनऊ में कई बड़ी घटनाएं सामने आई है. इससे पहले बीती 9 दिसंबर को भी लखनऊ में आग लगने की घटना सामने आई थी. तब लखनऊ के अमीनाबाद बाजार इलाके में एक तीन मंजिली इमारत में भीषण आग लग गई थी, जिसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का काम किया था.

बीते नवंबर केनरा बैंक में लगी थी आग

इसके अलावा, पिछले नवंबर में लखनऊ के हजरतगंज में केनरा बैंक की एक शाखा में भी आग लग गई थी. अधिकारियों ने बताया कि अग्निशमन विभाग ने घटनास्थल पर पहुंचते ही इमारत के सभी कर्मियों को सफलतापूर्वक बचाया. एक वीडियो में बैंक कर्मचारियों को इमारत के किनारे घूमते हुए अग्निशमन कर्मियों द्वारा बचाव का इंतजार करते हुए खिड़की से कूदते देखा गया था.

Also Read : Horoscope 18 December 2023 : हफ्ते के पहले दिन इन राशियों को मिलेगी खुशखबरी, पढे आज का राशिफल

इन कारणों से लगी फिनिक्स मॉल में आग

इसके साथ ही अग्निशमन अधिकारियों ने आग लगने के कारण को बताते हुए कहा है कि, ” आग बुझाते हुए सभी को बचा लिया गया था. पहले फ्लोर पर आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. खिड़की के रास्ते भागे एक बैंक कर्मचारी ने कहा था कि उसने एयर कंडीशनर में आग लगते देखा. अंदर लगभग 40 लोग थे. हमने खिड़कियां तोड़ दीं और अग्निशमन कर्मियों ने हमें बचा लिया. ”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More