PM को पता ही नहीं है कि CM ने काट दिया बनारस : अखिलेश
पीएम मोदी शनिवार को आजमगढ़ के दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे। इस पर बौखलाए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा को जमकर कोसा।
अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास मैंने किया था, लेकिन हमेशा की तरह इस बार भी भाजपा हमारे कामों का फीता काट कर खुद को श्रेय दे रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार ने जमीन का अधिग्रहण किया था। जिस एक्सप्रेस वे का पीएम शिलान्यास करने जा रहे हैं मैं उसका शिलान्यास पहले ही कर चुका हूं।
टेक्निकल स्पेसिफिकेशन कमजोर किया गया है
अखिलेश यादव ने कहा कि मैंने हमेशा से अमेरिका की सड़कों का उदाहरण दिया, एक्सप्रेस वे मेरी ही अवधारणा है। यूपी के किसी कोने से लखनऊ पहुंचने में पांच घंटे लगेंगे। हमारी सरकार ने सबसे कम समय में आगरा एक्सप्रेस वे बनाया है। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि टेक्निकल स्पेसिफिकेशन कमजोर किया गया है। एक्सप्रेस वे की दूरी भी कम कर दी गई।
Also Read : आजमगढ़ दौरे पर पीएम, देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस का करेंगे शिलान्यास
अखिलेश ने कहा कि हमारी सरकार ने जिस भी काम को करना चाहा केंद्र सरकार ने हमेशा हमारे कामों में टांग अड़ाने का काम किया। अखिलेश ने कहा कि हमारी सरकार में एक्सप्रेस वे में बनारस शामिल था लेकिन पीएम को तो पता ही नहीं चला कि सीएम योगी ने बनारस को ही काट दिया। अखिलेश ने केंद्र सरकार पर सवालिया निशान लगाए। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सर्विस लेन नहीं है। इतना ही नहीं आठ लेन को छह लेन कर दिया गया है।
हमारी सड़क पर शिलान्यास कर रही है
अखिलेश ने कहा कि सस्ता बनाने के चक्कर में धोखा दे रहे हैं। भाजपा हमारे कामों को अपना बता कर खुश है। बीजेपी, बहुत खुश है कि हमारी सड़क पर शिलान्यास कर रही है, शिलान्यास का शिलान्यास, उद्घाटन का उद्घाटन कर रही है।
इतना ही नहीं सपा सरकार ने नोएडा में मेट्रो बनाई और भाजपा ने हमारी मेट्रो में कोरिया के राष्ट्रपति को बैठाया। भाजपा मे उत्तर प्रदेश में कोई काम नहीं किया है। अखिलेश ने केंद्र सरकार पर सवालियां निशान लगाते हुए कहा कि भाजपा बताए कि गोरखपुर में एम्स कहां है? एक्सप्रेस-वे से बनारस क्यों काटा गया? सीएम से पीएम पूछें क्यों बनारस काटा गया?
योगी राज में प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है
भाजपा की जितनी भी नीतियां हैं, अमीरों के लिए हैं। भाजपा की सरकार में अमीर और अमीर हो रहा है गरीबों की की कोई सुध नहीं ले रहा है। भाजपा सरकार को धोखा दे रही है। इतना ही नहीं सीएम योगी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि योगी राज में प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। उत्तर प्रदेश में का लॉ एंड आर्डर इतनी खराब है कि प्रदेश की जनता में दहशत का माहौल है। योगी राज में कानून व्यवस्था इतनी ध्वस्त है कि आज तक किसी सरकार में जनता में इतना भय नहीं देखने को मिला जितना योगी सरकार में है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)