वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी के फर्स्ट प्राइज से सम्मानित हुई फोटो जर्नलिस्ट शिल्पा ठाकुर ..
हालही में जम्मू कश्मीर के टूरिज्म टिपार्टमेंट की तरफ से फोटोग्राफी कंपटीशन का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में देश भर से दिग्गज से दिग्गज फोटोग्राफर और फोटोजर्नलिस्ट ने प्रतिभाग किया था। ऐसे में दिग्गज फोटोग्राफरों को पछाड़ते हुए जम्मू कश्मीर की जानी – मानी फोटो जर्नलिस्ट शिल्पा ठाकुर ने वाइल्टलाइफ फोटोग्राफी में फर्स्ट प्राइज हासिल किया है।
also read : ‘न्यूजक्लिक’ मामले में आरोपियों की बढ़ायी गयी न्यायिक हिरासत…
कैसा रहा शिल्पा ठाकुर का फोटोग्राफी का कैरियर
इस मौके पर टूरिज्म डिपार्टमेंट की ज्वाइंट डायरेक्टर की ओर से उन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया गया. शिल्पा ठाकुर ने अपने करियर की शुरुआत 2011 में की थी. वह अंतरराष्ट्रीय मीडिया के साथ साथ Ani फोटो एजेंसी में फ्रीलांस फोटोग्राफी के साथ जुड़ी रहीं और वर्तमान समय में जम्मू कश्मीर के लीडिंग न्यूज पेपर स्टेट टाइम के लिए काम कर रही हैं. शिल्पा ठाकुर स्टेट टाइम के साथ 5 साल से जुड़ी हुई हैं.