केदारनाथ धाम में बैन हुई फोटोग्राफी, मंदिर समिति ने हर जगह लगाया चेतावनी बोर्ड

0

उत्तराखंड में स्थित श्री केदारनाथ धाम में अब फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी को प्रतिबंधित कर दिया गया है। अब कोई भी श्रद्धालु या तीर्थयात्री केदारनाथ धाम के परिसर में अगर फोटो खींचता या रील बनाता पाया जाता है तो समिति की ओर से उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने केदारनाथ मंदिर के अंदर कई जगह पर चेतावनी बोर्ड लगाया है। जिसमें लिखा है कि मंदिर परिसर में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी प्रतिबंधित है।

केदारनाथ धाम में फोटोग्राफी बैन

मंदिर समिति केदारनाथ मंदिर परिसर में जगह-जगह चेतावनी बोर्ड लगाई कि मंदिर के अंदर अगर कोई फोटो लेता या वीडियो बनाता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजय अजेंद्र ने बताया, ”पिछले दिनों कुछ तीर्थयात्री मंदिर के अंदर अभद्र तरीके से वीडियो और रील बना रहे थे और तस्वीरें भी खींच रहे थे इसलिए केदारनाथ में चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं।”

लड़की ने केदारनाथ में फिल्मी स्टाइल में प्रेमी को किया प्रपोज, वीडियो वायरल  – TV9 Bharatvarsh

मंदिर से गर्भ गृह का वायरल हुआ था वीडियो

गौरतलब है कि केदारनाथ मंदिर में आने वाले भक्त रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। बीते दिनों पहले ही केदरानाथ में एक महिला द्वारा गर्भ गृह में पैसे उड़ाने का वीडियो वायरल हुआ था। वहीं, ब्लॉगर राइडर्स गर्ल विशाखा ने अपने प्रेमी को प्रपोज करने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसे लेकर पुरोहितों द्वारा कड़ा विरोध जताया गया है। इसके बाद एक और वीडियो सामने आया है। इसमें केदारनाथ मंदिर के सामने एक युवक महिला की मांग में सिंदूर भर रहा है और महिला उसके पैर छू रही है।

वायरल वीडियो के बाद लिया फैसला

केदारनाथ मंदिर समिति ने यह फैसला वायरल वीडियो पर हुए विवाद के बाद लिया है। अब केदारनाथ धाम के अंदर फोटो, वीडियो और रील बनाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। मंदिर समिति द्वारा लगाए गए बोर्ड में कहा गया है कि मंदिर परिसर में मोबाइल फोन लेकर प्रवेश न करें। मंदिर के भीतर किसी प्रकार की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पूर्णत: वर्जित है। कुछ अन्य बोर्ड में मंदिर और मंदिर परिसर में मर्यादित वस्त्र ही धारण करने को कहा गया है जबकि एक अन्य बोर्ड में कहा गया है कि मंदिर प्रांगण में तंबू या शिविर स्थापित करना दंडनीय अपराध है।

 

Also Read :  कल बेंगलुरु में होगी विपक्षी बैठक, बीजेपी के खिलाफ तैयार होगा महागठबंधन

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More