पीएचसी दुर्गाकुंड को मिला “कायाकल्प अवार्ड” में फर्स्ट रनर-अप का खिताब

सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी रहे मुख्य अतिथि

0

वाराणसी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत “कायाकल्प योजना 2023-24” में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) दुर्गाकुंड को फर्स्ट रनर-अप का सम्मान प्राप्त हुआ. इस उपलब्धि के लिए आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी ने पीएचसी के कर्मचारियों के मेहनत की सराहना की और इसे उनकी संयुक्त प्रयासों का नतीजा बताया.
कार्यक्रम के दौरान सीएमओ ने अस्पताल के क्यूआर कोड का उद्घाटन किया, जो स्कैन करने पर अस्पताल का पता उपलब्ध होता है. साथ ही गैर-संचारी रोगों के लिए विशेष एनसीडी क्लीनिक का भी शुभारंभ किया गया, जिसमें लाभार्थी निशुल्क बीएमआई, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर और अन्य स्वास्थ्य जांच करा सकते हैं.
डॉ. संदीप चौधरी ने कहा, “लगन और ईमानदारी से किया गया संयुक्त प्रयास बड़ी सफलता दिलाता है. पीएचसी के सभी स्वास्थ्यकर्मी इस सम्मान के पात्र हैं.” उन्होंने भविष्य में होने वाले एन्क्वास की तैयारियों के लिए मार्गदर्शन भी दिया.
नोडल अधिकारी एनयूएचएम, डॉ. अमित सिंह ने कहा कि यह सम्मान राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के मानकों और गुणवत्ता को बनाए रखने का परिणाम है. उन्होंने भविष्य में और बेहतर सुविधाओं की उम्मीद जताई.
कार्यक्रम में पीएचसी प्रभारी डॉ. अंकिता मिश्रा, डिवीजन सलाहकार मयंक राय, कमल और समस्त स्टाफ उपस्थित रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More