विद्या बालन के 'सुलु' किरदार को लोगों ने खूब सराहा
आज शुक्रवार को सभी सिनेमा घरों में आने वाली फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ ने तो आग ही लगा दिया, फिल्म की कहानी में विद्या बालन एक हाउस वाइफ सुलोचना (सुलु) जिसका पति गारमेंट फैक्ट्री में काम करता है, इनका एक छोटा बेटा जिसकी उम्र 10 साल है। सुलु यानी सुलोचना अपने परिवार में खुश है। फिल्म में सुलु कम पढ़ी लिखी है, उसके सपने बड़े नहीं है। लेकिन वो कुछ भी करके थोड़ा पैसा कमाना चाहती है और एक दिन उसे एक रेडियो स्टेशन में रात के प्रोग्राम के लिए आर जे (रेडिओ जॉकी) की नौकरी मिल जाती है।
Also Read: ‘डिजिटल बैंकिंग’ को बढ़ावा देने के लिए बन्द करेगी चेकबुक की सुविधा
जानिए फिल्म की कुछ खास बाते
सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ की सबसे खास बात ये कि यह आज के दौर की फिल्म लगती है। किसी बड़े शहर के मिडिल वर्ग या निम्न वर्ग के परिवार की कहानी हम देख रहे हैं। ऐसे परिवार में इस तरह की चीजें होती हैं यानी दर्शक इस कहानी से रिलेट कर सकते हैं। बस एक परिवार की ज़रूरतों, उनके बीच के प्यार, रिश्तेदारों का दखल या सुझाव को बड़ी ही सरलता से दिखाया गया है। ख़ास बात की फिल्म का पहला भाग काफी अच्छा है। जिसमे मनोरंजन के साथ-साथ जहां आजकल फिल्मों में सपनों के पीछे भागना, ढेर सारा त्याग दिखाया जाता है, लेकिन सुलु का किरदार ऐसा नहीं है।
पति-पत्नी के आपसी रिश्ते में सिमिटी फिल्म
फिल्म में सुलु की सोच को अच्छे तरीके से पेश किया गया है। इसी वजह के चलते लोगो ने इस किरदार की जैम कर तारीफे की इस फिल्म में पति-पत्नी के बीच के रिश्तों को बेहतरीन तरीके से दर्शाया गया है। विद्या बालन ने सुलु के किरदार में मानों जान सी डाल दी। उनके पति का निभा रहे किरदार में मानव कॉल भी खूब अच्छे से जमे हैं। लेकिन फिल्म की कमजोर कड़ी इसकी लंबाई, दूसरा भाग खासतौर से खिंचा हुआ लगता है। फिल्म के कई सीन बिना मतलब के और लंबे हो गए हैं, जिसकी वजह से फ़िल्म खींची हुई लगती है।
Also Read: काशी से आज निकलेगी विश्व शांति की सांगीतिक यात्रा ‘भैरव से भैरवी तक’
कहानी एक मध्यम वर्गीय परिवार की
कहानी भले ही बड़े शहर के मध्यम वर्गीय परिवार की है। मगर मुझे डर था कि दर्शक कहीं इसे मल्टीप्लेक्स की फिल्म न समझ ले क्योंकि आजकल बहुत ही जल्द दर्शक मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन की फिल्म का फैसला कर लेते हैं। मैं कहूंगा कि आप इस फिल्म को एक बार देख सकते हैं क्योंकि बहुत ज्यादा मनोरंजन मिले या न मिले, पति पत्नी का रिश्ता कैसा होना चाहिए, ये जरूर बताएगी. ‘तुम्हारी सुलु’ एक पारिवारिक फिल्म है। जिसे हम परिवार के साथ बैठ कर आपसी रिस्तो को कैसे और किन समस्याओं को किस तरह साथ रह कर निपटना है। ये बड़े ही अच्छे ढगं से दिखाया गया है। इस फिल्म को 3 स्टार रेटिग दी गयी है।
साभार: (NDTV इंडिया)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)