कुछ महीने पहले पाकिस्तानी लड़की का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया था कि भारत में भी जमकर गदर मचा। सभी के जुबां पर ‘पॉवरी हो रही है’ की लाइन रट सी गई थी। हर कोई इस्तेमाल ट्रोल करने या फिर मजे लेने के लिए कर रहे थे। एक वीडियो ने पाकिस्तानी लड़की को स्टार बना दिया। हजारों में फॉलोअर्स थे और अब डेढ़ मिलियन यानी करीब 15 लाख फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर बन गए हैं। इस पॉवरी गर्ल का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर छा रहा है।
सिंगिंग से लोगों का जीता दिल
पॉवरी गर्ल नाम से मशहूर पाकिस्तानी लड़की दनानीर इस बार अपने सिंगिंग से पॉपुलर हो रही है। अपने इस वीडियो में रमजान के मौके पर वह ‘मुस्तफा जान-ए-रहमत’ गाना गा रही है। इस गाने का वीडियो दानानीर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो पर अब तक 5 लाख से ज्यादा व्यूज भी आ चुके हैं। दनानीर आए दिन कोई ना कोई वीडियो या तस्वीर पोस्ट करती रहती है। दुनियाभर में दनानीर के फॉलोअर्स बन गए हैं।
वीडियो हुआ वायरल
कुछ दिनों पहले दानानीर मोबीन और ‘मारो मुझे मारो’ से ट्रोल हुए शख्स मोमीन शाकिब एक साथ आपस में एक दूसरे को चिढ़ाते हुए नजर आए थे। दोनों ने ही एक दूसरे के मशहूर डॉयलॉग को दोहराते हुए एक वीडियो बनाया था, जो काफी वायरल हुआ।
यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद खाने में शामिल करें ये आहार
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]