कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद खाने में शामिल करें ये आहार
देश में कोरोना का कहर जारी है। देश में वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है। कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए इस समय पूरा भारत कतार में है। एक मार्च से 18 साल के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगाने के ऐलान के बाद हर व्यक्ति चाहता है कि वो जल्द से जल्द वैक्सीन लगवा ले। कुछ बातें ऐसी भी हैं जिनका आपको वैक्सीन लेने से पहले और कोविड 19 वैक्सीन लेने के बाद ध्यान रखना होगा।
अच्छे से खाना खाएं
वैक्सीन लगने के बाद कुछ लोगों को बुखार या बदन दर्द जैसी परेशानियां हो रही हैं। इन सबसे बचने के लिए कुछ टिप्स को फॉलो करना जरूरी है। वैक्सीन लेने से पहले अच्छे से खाना खाएं। बहुत भारी या तली भुनी चीजों का सेवन न करें। एंग्जाइटी को कंट्रोल करने के लिए सादा आहार लें। आपको अपनी हेल्थ का ध्यान रखने के लिए अपनी डाइट पर ध्यान देना जरूरी है खासकर टीका लगवाने के बाद।
विशेषज्ञों की मानें तो जब आपको कोई साइड इफेक्ट मिल सकता है, तो वैक्सीन के बाद अपने आहार को ध्यान में रखना जरूरी है। इसके लिए ये जानें कि वैक्सीन लगने से पहले और बाद में किस प्रकार से भोजन का सेवन करना चाहिए।
संतुलित डाइट जरुरी
डॉक्टरों का कहना है कि जब आपको वैक्सीन की डोज लग जाए तो संतुलित डाइट लेना जरूरी है। जिसमें हरी सब्जी, दाल, कच्चे चने, अनाज और फाइबर से भरपूर चीजें होनी चाहिए। संतुलित डाइट से आपका इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होगा।
हरी सब्जियां तो वैसे भी सेहत के लिए वरदान हैं। कोरोना काल में आपके आहार में हरी सब्जियों का होना जरूरी है, जिसमें पालक, केला और ब्रोकली जैसी सब्जियां होनी जरूरी है। ये सभी सब्जियां सूजन से लड़ने में मदद करती है।
प्याज का सेवन
कोरोना काल में प्याज का सेवन बहुत लाभकारी होता है सेहत के लिए। गर्मियों में प्याज न सिर्फ आपको लू लगने से बचाती है बल्कि इससे आपकी भी इम्युनिटी भी बढ़ती है। प्याज प्रोबायोटिक्स से भरपूर होता है।
हल्दी
हल्दी एंटीबायोटिक है। हल्दी सूजन का एक शक्तिशाली मुकाबला करने के साथ-साथ आपके मस्तिष्क को तनाव से बचाता है, इसलिए हल्दी का सेवन जरूर करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : कोरोना के खिलाफ मैदान में उतरे ‘पृथ्वीराज’, बचाई कई जान
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]