पेरिस पैरालंपिक 2024: भारत ने रचा इतिहास, देखें कौन किसमें जीता मेडल…
भारत ने जीता 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज़ शामिल
Paralympic 2024: हाल ही में ख़त्म हुए पेरिस पैरालंपिक में क्या हुआ कि भारत के खेल प्रेमी काफी उत्साहित है. इस बार के पैरालंपिक से सभी भारतीय काफी उत्साहित है और टीम के सफलता से हैरान भी… हो भी क्यों न भारत के एथलीट ने जो प्रदर्शन किया है वह जहां कबीले तारीफ है वहीं अविश्वसनीय भी है. भारत के पैरा एथलीट्स ने इस बार 29 मैडल जीते जिसमें 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज़ शामिल हैं…
ऐसा इसलिए क्योंकि पैरालंपिक खेलों के कुछ दिन पहले हुए ओलंपिक खेलों में भारत का प्रदर्शन इस तरह का नहीं था. भारत ने 110 खिलाड़ियों का दल ओलंपिक खेलों के लिए भेजा था. इसके बावजूद भारत एक रजत और पांच कांस्य पदक यानी कुल 6 पदक ही जीत सका. इसके अलावा छह खिलाड़ियों ने चौथा स्थान हासिल किया था. और भारत बिना गोल्ड के वापस लौटा.
भारत के साथ इन देशों ने किया कमाल…
बता दें कि पेरिस पैरालंपिक में केवल भारत ने ही नहीं बल्कि कई अन्य देशों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इसमें भारत के साथ ब्रिटेन, यूक्रेन और नाइजीरिया जैसे देश शामिल हैं.
मेडल ज़्यादा, कम्पटीशन कम
गौरतलब है कि पैरालंपिक में ओलंपिक की तुलना में ज़्यादा मेडल दिए जाते हैं और कम देश इसमें हिस्सा लेते हैं. पेरिस ओलंपिक में 204 टीमों ने कुल 32 खेलों में 329 स्वर्ण पदकों के लिए हिस्सा लिया. जबकि पैरालंपिक में 170 टीमें 22 खेलों में 549 स्वर्ण पदकों के लिए हिस्सा लिया.
पेरिस 2024 पैरालंपिक पदक तालिका..
रैंक देश स्वर्ण रजत कांस्य कुल
1 पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना 94 76 50 220
2 ग्रेट ब्रिटेन 49 44 31 124
3 यूएसए 36 42 27 105
4 नीदरलैंड 27 17 12 56
5 ब्राजील 25 26 38 89
18 भारत 7 9 13 29
पेरिस 2024 पैरालंपिक: खेल के आधार पर भारत की पदक तालिका
खेल स्वर्ण रजत कांस्य कुल
आर्चरी 1 0 1 2
एथलेटिक्स 4 6 7 17
बैडमिंटन 1 2 2 5
शूटिंग 1 1 2 4
जूडो 0 0 1 1
कुल 7 9 13 29
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के मेडल विजेता…
1. अवनि लेखरा (शूटिंग)- गोल्ड मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)
2. मोना अग्रवाल (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल. वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)
3. प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 100 मीटर रेस (T35)
4. मनीष नरवाल (शूटिंग)- सिल्वर मेडल, मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)
5. रुबीना फ्रांसिस (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)
6. प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 200 मीटर रेस (T35)
7. निषाद कुमार (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स हाई जंप (T47)
8. योगेश कथुनिया (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स डिस्कस थ्रो (F56)
9. नितेश कुमार (बैडमिंटन)- गोल्ड मेडल, मेन्स सिंगल्स (SL3)
10. मनीषा रामदास (बैडमिंटन)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SU5)
11. थुलासिमथी मुरुगेसन (बैडमिंटन)- सिल्वर मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SU5)
12. सुहास एल यथिराज (बैडमिंटन)- सिल्वर मेडल, मेन्स सिंगल्स (SL4)
13. शीतल देवी-राकेश कुमार (तीरंदाजी)- ब्रॉन्ज मेडल, मिक्स्ड कंपाउंड ओपन
14. सुमित अंतिल (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो (एफ 64 वर्ग)
15. नित्या श्री सिवन (बैडमिंटन)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SH6)
16. दीप्ति जीवनजी (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 400m (T20)
ALSO READ: राहुल पप्पू नहीं, पढ़े लिखे नेता…, गिरिराज ने किया पलटवार
17. मरियप्पन थंगावेलु (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स हाई जंप (T63)
18. शरद कुमार (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स हाई जंप (T63)
19. अजीत सिंह (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो (F46)
20. सुंदर सिंह गुर्जर (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो (F46)
21. सचिन सरजेराव खिलारी (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स शॉट पुट (F46)
22. हरविंदर सिंह (तीरंदाजी)- गोल्ड मेडल, मेन्स इंडिविजुअल रिकर्व ओपन
23. धर्मबीर (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल, मेन्स क्लब थ्रो (F51)
24. प्रणव सूरमा (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स क्लब थ्रो (F51)
ALSO READ: वाराणसी: गंगा ने छोड़े घाट, शुरू हुआ सिल्ट सफाई अभियान
25. कपिल परमार (जूडो)- ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स 60 किलो (J1)
26. प्रवीण कुमार (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल, मेन्स हाई जंप (T44)
27. होकाटो होटोजे सेमा (एथलेटिक्स) – ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स शॉट पुट (F57)
28. सिमरन शर्मा (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 200 मीटर (T12)
29. नवदीप सिंह (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो (F41)