पाकिस्तान के हमदर्द कांग्रेस और सपा वाले देश को डरा रहे
यूपी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने उत्तर प्रदेश के बस्ती और श्रावस्ती में जनसभा को संबोधित किया.मोदी का गला बैठा हुआ था. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आज पस्त पड़ा हुआ है लेकिन उनके हम दर्द सपा और कांग्रेस वाले भारत को डराने में जुटे हुए हैं. वो हमे डराते हैं. उनको नहीं पता कि 56 इंच क्या होता है.
सोनिया पर बोला हमला…
जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सोनिया गाँधी ने तो पार्टी का अध्यक्ष बनने के लिए अपने पार्टी के अध्यक्ष को बाथरूम में बंद करवा दिया था और बाद में उन्हें फुटपाथ में फेंकवा दिया था और उसके बाद पार्टी की अध्यक्ष बन गयी थी.
सपा नेता के लिए राम मंदिर बेकार …
पीएम ने कहा कि देश के कई लोग ऐसे हैं जिन्हे अपने बेटे का जन्मदिन याद नहीं, शादी की सालगिरह याद नहीं जबकि देश के बच्चे- बच्चे को पता है 22 जनवरी.पीएम ने कहा कि मै 22 जनवरी बोलता हूँ और जनसभा में आई जनता जय श्री राम बोल पड़ती है. उस ऐतिहासिक दिन को मैंने कहा था राम से राष्ट्र और विरासत से विकास, अध्यात्म से आधुनिकता, इसी मंत्र से देश आगे बढ़ रहा है.
सपा के नेता कहते है राम मंदिर बेकार है, सपा खुलेआम कहती है राममंदिर जानें वाले पाखंडी हैं. वहीँ इंडिया गठबंधन के एक नेता ने कहा कि मंदिर अपवित्र है. यह लोग सनातन धर्म के विनाश की बात करते हैं क्योंकि इन सबके आका कांग्रेस पार्टी है.
सपा- कांग्रेस रैली में आने के लिए पैसे देती है
श्रावस्ती में पीएम मोदी ने कहा कि मैंने कल एक वीडियो देखा था जिसमें लोग इंडिया गठबंधन की मंच पर चढ़ रहे थे, तो मैंने पूंछा यह सब हुड़दंग क्यों कर रहे हैं. इस पर उन्होंने बताया कि सपा और कांग्रेस वाले रैली के लिए कॉन्ट्रैक्ट देते हैं कि भीड़ लेकर आओ और पैसे ले जाओ. इन लोगों ने इनका पैसा नहीं दिया था इसलिए यह लोग मंच पर चढ़ गए. अब जिस पार्टी का ये हाल हो वह आपका भला कैसे कर सकते हैं.
Varanasi: सिर्फ कार्यकर्ता नहीं, बड़े नेता भी पहुंचें जनता के बीच…
पुराने ख्वाब के साथ फिर लांच हुई शहजादों की जोड़ी…
बता दें कि पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में एक बार फिर दो शहजादों की जोड़ी लॉच हुई है लेकिन उनके वही पुराने ख्वाब है, पुराने किरदार और पुराने डायलॉग है.जिन लोगों ने 60 साल तक कुछ नहीं किया वह मोदी को हराने के लिए एक हो गए.
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पूरा चुनाव लगभग ख़त्म होने को है कभी आपने इनके मुंह से कोई नई बात सुनी क्या. देश को आगे कैसे ले जायेंगे?. इनका विजन क्या है? इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि दोनों शहजादों ने एक बार भी भरोसेमंद बात नहीं कही है.