Varanasi: सिर्फ कार्यकर्ता नहीं, बड़े नेता भी पहुंचें जनता के बीच…

-पीएम मोदी ने दिए टिप्स तो स्थानीय संगठन के कसे पेंच भी...

0

Varanasi: पूर्वांचल के चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. उन्हें वाराणसी संसदीय सीट पर रिकार्ड मतों से जीत के साथ पूर्वांचल में हर सीट पर बड़ी बढ़त से कम पर विजय मंजूर नहीं. इसके लिए उन्होंने स्थानीय संगठन को भाजपा की जीत के लिए टिप्स तो दिए ही, साथ में उनके पेंच भी कसे. कहा कि जनता के बीच पहुंचने की जिम्मेदारी सिर्फ कार्यकर्ताओं की ही नहीं है. बड़े नेता भी उनके बीच पहुंचें. उनसे सीधी बात करें. ढांचागत विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराएं. जिनको योजना का लाभ नहीं मिला है उनका नाम व पता नोट करें. भरोसा दें कि चार जून के बाद उनको मोदी व योगी सरकार की योजनाओं का लाभ अवश्य मिलेगा. इतना ही नहीं, उन्हें लाभ पहुंचना सुनिश्चित भी करना होगा. इस मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने लगभग 19 घंटे के दौरे को पूरा करने के बाद वाराणसी से मंगलवार को पूर्वाह्न बस्ती के लिए रवाना हो गए हैं. सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव संचालन समिति की महत्वपूर्ण बैठक बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के गेस्ट हाउस में की. विधायकों के अलावा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष और संचालन समिति से जुड़े तमाम पदाधिकारी मौजूद थे. पीएम मोदी ने लगभग डेढ़ घंटे की बैठक में वोटरों का मिजाज समझते हुए वोटिंग परसेंटेज को बढ़ाने के लिए मुख्य फोकस रखने को कहा है.

Also Read: नहीं थमेगा प्रचंड गर्मी का कहर, मौसम विभाग ने इन राज्यों में जारी किया रेड अलर्ट 

पीएम ने ली बैठक, जाना मिजाज

वाराणसी में आज चुनाव संचालन समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल समेत अश्वनी त्यागी और कई अन्य पदाधिकारी रहे. इसके अलावा दक्षिणी, उत्तरी, कैंट विधानसभा के अतिरिक्त अन्य विधानसभाओं के सभी विधायक इस बैठक में थे. पदाधिकारी और विधायकों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी चर्चा करते हुए बनारस के वोटर का मिजाज जाने की भी कोशिश की. प्रधानमंत्री मोदी ने बनारस के अलावा आसपास की सीट जैसे चंदौली, बलिया, जौनपुर, गाजीपुर मछली शहर मऊ घोसी आदि सीटों पर भी चुनावी समीकरण को जानने का प्रयास किया. उन्होंने पूर्वांचल की तमाम सीटों पर अंतिम दो चरणों में होने वाले चुनाव में वोटिंग परसेंटेज को बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं को पूरा जोर लगाने के लिए कहा है.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More