भारतीय सेना की डिवाइस से बचने के लिए, ये तरीके अजमा रहे हैं पाक सैनिक

0

भारतीय सेना की डिवाइस से बचने के लिए पाक सैनिक न जाने कैसे कैसे तरीके अजमा रहे हैं। रात के समय भारतीय उपकरणों की नजर से बचने के लिए पाकिस्तानी सैनिक गर्मी छिपाने वाले खास तरह के सूट पहन रहे हैं। दरअसल, सीमा पर भारत ने नाइट विजन डिवाइस लगाई है। इस डिवाइस से शरीर की गर्मी से ही सीमा पर हलचल का अंदाजा लगाया जा सकता है।

जिम्मेदार टॉप कमांडरों की चिंता बढ़ गई है

सुरक्षा एजेंसियों को पता चला है कि इसी तरह का सूट पहनकर पाक सैनिकों ने एक बीएसएफ जवान पर हमला किया था, जिसमें वह शहीद हो गए। पहली बार हुई इस तरह की घटना से अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार टॉप कमांडरों की चिंता बढ़ गई है।

Also Read :  रोहिंग्या मुस्लिमों पर छलका प्रियंका चोपड़ा का दर्द

अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ की 192वीं बटैलियन के कॉन्स्टेबल सीताराम यादव (28) आरएस पुरा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगी अग्रिम चौकी पर तैनात थे। 18 मई को रात करीब 1.30 बजे पाकिस्तान की ओर से स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) या किसी आतंकी ने उन्हें बेहद करीब से गोली मारी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल सीताराम को नजदीकी चौकी पर तैनात बीएसएफ के 2 जवानों ने तत्काल निकाला, लेकिन बचाया नहीं जा सका।

एक गहरे काले रंग की छाया जैसी आकृति दिखाई दी

शुरुआत में बीएसएफ कमांडरों को लगा कि सीताराम को सीमापार से किसी स्नाइपर ने गोली मारी है, लेकिन हैंड-हेल्ड थर्मल इमेजर (HHTI) में एक गहरे काले रंग की छाया जैसी आकृति दिखाई दी। वह बीएसएफ चौकी के बेहद नजदीक तक आई और फिर गोली चली। चिंता की बात यह है कि नाइट विजन और सर्विलांस के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में लगाए गए HHTI इस काली छाया को पकड़ नहीं सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More