नसरल्लाह की मौत पर पाकिस्तान में मातम, सड़कों में उतरे प्रदर्शनकारी…

इसका असर भारत के पड़ोसी देश में भी देखने को मिल रहा

0

नई दिल्ली: इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच काफी जंग देखने को मिल रही है. दोनों के बीच युद्ध की शुरुआत पेजर फटने से हुई थी लेकिन अब दोनों देशों के बीच रॉकेट और बम दागे जा रहे हैं. इस बीच हिजबुल्लाह के कई कमांडर को ढेर कर दिया गया है. वहीं अब दावा किया जा रहा है कि हिजबुल्लाह के सबसे खास नसरल्लाह को भी मौत के घाट उतार दिया गया है. इसका असर भारत के पड़ोसी देश में भी देखने को मिल रहा है जहां लोग नसरल्लाह की मौत पर मातम बना रहे हैं.

Pakistan: नसरल्लाह की हत्या के विरोध में पढ़ी गई जनाजे की नमाज, अमेरिकी  दूतावास के बाहर हुए प्रदर्शन | Funeral prayers in islamabad hassan nasrallah  killed pakistan massive ...

पाकिस्तानियों ने काटा बवाल…

बता दें कि हिजबुल्लाह ने कमांडर नसरल्लाह को मार गिराए जाने के बाद पाकिस्तान के कराची में हजारों की संख्या में इकठ्ठा हुए प्रदर्शनकारियों ने जमकर इजराइल और अमेरिका के खिलाफ नारेबाजी की. उसके बाद यहां पथराव देखने को मिला. बताया जा रहा है कि इस हिंसा में 7 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है. वहीं, विरोध प्रदर्शन हिंसक होने के बाद पुलिसकर्मियों को आंसू गैस के गोले दागने पड़े और लाठी चार्ज भी करना पड़ा.

इजराइल-हिजबुल्लाह संघर्ष: परित्यक्त घर, झुलसे जंगल युद्ध का संकेत देते हैं  | विश्व समाचार - बिजनेस स्टैंडर्ड

हिजबुल्लाह का अस्तित्व मिटने में आमादा इजराइल

बताया जा रहा है कि प्रदर्शन कर रहे लोग कराची स्थित अमेरिका के वाणिज्य दूतावास जाना चाहते थे. इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों की तरफ से नारेबाजी की जा रही थी. लेकिन पाकिस्तान सरकार का कहना था कि वहां किसी को जाने की इजाजत नहीं है. इसी वजह से यह स्थिति देखने को मिली और यह संघर्ष सड़क तक रहा.

ALSO READ: बनारस की गतिविधियां: गृहकर में छूट का अंतिम दिन आज, यहां पढ़ें-वाराणसी की प्रमुख खबरें

Pakistanis protesting against Hezbollah leader's killing clash with Karachi  police | South China Morning Post

किसके आदेश पर प्रदर्शन ?…

अब कहा जा रहा है कि पाकिस्तान में किसके कहने पर यह प्रदर्शन हुआ क्योंकि कोई भी देश इजराइल से दुश्मनी लेना नहीं चाहता है. जानकारी मिल रही है कि पाकिस्तान में इस समय Majlis Wahadatul Muslimeen नाम का एक सक्रिय संगठन चल रहा है जिसके कहने पर इतना बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ. इससे पहले भी पाकिस्तान में इस तरह के प्रदर्शन देखने को मिले हैं.

Pakistanis protesting Hezbollah leader's killing clash with polic

ALSO READ: बिहार में बाढ़ से त्राहिमाम, 13.5 लाख लोग प्रभावित…

जम्मू की पूर्व पीएम ने बताया था नसरल्लाह को शहीद

इजराइल की हमलों में नसरल्लाह की मौत को PDP ( पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) की मुखिया महबूबा मुफ़्ती ने लेबनान की प्रति एकजुटता दिखाई और नसरल्लाह को शहीद बताया था. इतना ही नहीं उन्होंने इस मौके पर सोशल मीडिया में पोस्ट कर अपना चुनावी कार्यक्रम रद्द कर दिया था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More