पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों का जीना दुश्वार; हिंदू लड़की की हॉस्टल में गला घोंटकर हत्या
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ कैसा सलूक होता है इसका ताजी तस्वीर सामने आई है। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के घोतकी इलाके की एक हिंदू लड़की लरकाना के असीफा मेडिकल डेंटल कॉलेज के हॉस्टल में सोमवार को मृत पाई गई।
माना जा रहा है कि लड़की की रस्सी से गला घोंटकर हत्या हुई। हालांकि कॉलेज प्रशासन इससे साफ इंकार कर रहा है। कॉलेज प्रशासन के मुताबिक यह आत्महत्या है।
मामले को रफा-दफा करने की कोशिश-
बीडीएस की अंतिम वर्ष की छात्रा नमृता चंदानी को अपने कमरे में मृत पाया गया। उसका शव गले में रस्सी से बंधा बिस्तर पर पड़ा था। कॉलेज प्रशासन इसे आत्महत्या बताने की कोशिश कर रहा है लेकिन सबूत दूसरी दिशा में इशारा कर रहे हैं।
निष्पक्ष जांच की मांग-
इस घटना के बाद एक वीडियो सामने आया जिसमें नमृता के भाई डॉ. विशाल यह कहते नजर आ रहे हैं कि उसके गले पर रस्सी के निशान थे।
उसने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और नागरिकों को उनके परिवार का समर्थन करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने 115 पेज का झूठ बनाया, भारत खोलेगा पोल
यह भी पढ़ें: इमरान खान की पार्टी के ‘हिंदू विधायक’ को जान का खतरा, भारत से मांगी मदद