मीर हम्जा, बिलाल आसिफ पाकिस्तान टेस्ट टीम में…

0

पाकिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए हारिश सोहेल और उस्मान सालहउद्दीन को टीम में जगह दी है। सरफराज अहमद की कप्तानी वाली टीम में मीर हम्जा और बिलाल आसिफ को भी टीम में चुना गया है।

Also Read : सत्ता के गलियारे में ‘मीडिया मैनेजरों’ की मांग

सोहेल और उस्मान पर टीम के मध्यक्रम की जिम्मेदारी होगी

पाकिस्तान के इतिहास में सबसे सफल टेस्ट कप्तान मिस्बाह उल हक और खेल के लंब प्रारुप में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज यूनिस खान के संन्यास के बाद टीम अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगी। इन दोनों की गैरमौजूदगी में सोहेल और उस्मान पर टीम के मध्यक्रम की जिम्मेदारी होगी।

उन्हीं खिलाड़ियों को तवज्जो दी जाती है जो फिटनेस के पैमाने पर खरे उतरते हैं

अहमद शहजाद और मोहम्मद रिजवान को टीम में जगह नहीं मिली। वहीं यासिर शाह और अजहर अली टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। यासिर फिटनेस के कारण टीम से बाहर होने की कगार पर खड़े थे। टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर टीम की फिटनेस को लेकर काफी गंभीर है। ऐसे में टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को तवज्जो दी जाती है जो फिटनेस के पैमाने पर खरे उतरते हैं।

हम फिटनेस के अपने स्तर को बनाए रखेंगे

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक के हवाले से लिखा है, “हम फिटनेस के अपने स्तर को बनाए रखेंगे। हमने यासिर से पहले ही कह दिया था कि आप अपनी फिटनेस को बारे में सोचें नहीं तो टीम में चयन मुश्किल होगा।

यासिर की फिटनेस अब सही है

उन्होंने कहा, “यासिर ने पिछले तीन-चार साल में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन हम फिटनेस को लेकर ढीलाई नहीं बरत सकते। इसलिए हमने एक दिन का इंतजार किया और फिर टीम की घोषणा की। यासिर की फिटनेस अब सही है।

टीम : सरफराज अहमद (कप्तान), अजहर अली, शान मसूद, समी असलम, बाबर आजम, असद शफीक, हारिस सोहेल, उम्सान सलाहुद्दीन, यासिर शाह, मोहम्मद अश्गर, बिलाल आसीफ, मीर हम्जा, मोहम्मद आमिर, हसन अली, मोहम्मद अब्बास, वहाब रियाज।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More