जब कमरे में अकेलेपन से डर गये ‘चिदंबरम’, खाने को नहीं लगाया हाथ!
लम्बे ड्रामे के बाद सीबीआई ने पी चिदंबरम (P chidambaram) की गिरफ्तारी कर ली, जिसके बाद उन्हें सीबीआई के हेडक्वार्टर में रात गुजारनी पड़ी। सूत्रों के मुताबिक़ इस दौरान चिदंबरम घबराए हुए थे और कमरे में अकेले होने के कारण डर जाने की बात भी कही थी।
सीबीआई के हेडक्वार्टर में बीती रात:
दरअसल, आईएनएक्स मीडिया केस में बुधवार रात कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की उनके आवास से गिरफ्तारी की गयी। घर का दरवाजा न खुलने पर सीबीआई के अधिकारी दीवार फांद कर घर में घुसे और चिदंबरम की गिरफ्तारी की।
ये भी पढ़ें: दीवार फांदकर घर में घुसे CBI अधिकारियों ने की चिदंबरम की गिरफ्तारी
रात भर रहे परेशान, खाना भी खाने से किया इंकार:
जिसके बाद उन्हें बीती रात सीबीआई के दिल्ली स्थित मुख्यालय में रखा गया। सूत्रों के मुताबिक चिदंबरम को एजेंसी के गेस्ट हाउस के सुइट नंबर 5 में रखा गया। रात भर वो काफी परेशान दिखे। उन्हें खाना दिया गया , लेकिन उन्होंने खाने से इंकार कर दिया।
चिदंबरम के साथ कमरे में रुके सीबीआई के अधिकारी
सूत्रों ने बताया कि चिदंबरम ने अधिकारियों से कहा कि उन्हें रात में अकेले डर लगता है, इसलिए उन्होंने हवालात जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद सीबीआई के एक अधिकारी उनके साथ कमरे में रुके।इस दौरान पूछताछ का दौर जारी रहा। हालाँकि चिदंबरम ने अधिकारियों द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब देने के अलावा चुप्पी साधी रही।