लोकसभा चुनाव से पहले मिल गये ओवैसी और पल्लवी, बनाया PDM
लोकसभा चुनाव के पहले उत्तर प्रदेश में BJP को हारने के लिए समाजवादी पार्टी के PDA के जवाब में AIMIM प्रमुख और ओवैसी और अपना दल ( कमेरावादी ) की पल्ल्वी पटेल ने PDM बनाया है. इसका नाम – P- पिछड़ा, D- दलित, M- मुसलमान है. बता दें कि PDM न्याय मोर्चा में ओवैसी के साथ पल्ल्वी पटेल और प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के अध्यक्ष प्रेमचंद बिंद होंगें.
Also Read : आईपीएल 2024:नहीं चले हेड और क्लासेन, GT ने SRH को 7 विकेट से हराया
सरकारें गिराता- बनाता है PDM
PDM के एलान के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने राजधानी के अवध क्लार्क होटल में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि PDM देश में सरकारें गिराता और बनाता है. वहीं पल्लवी पटेल ने कहा कि विपक्ष के लोग सरकार के रवैये से चुप बैठे हैं. इसलिए हम लोग सरकार के खिलाफ PDM लेकर आए हैं.
PDA में कन्फ्यूजन था- पल्लवी
बता दें कि आज पल्लवी पटेल ने PDM न्याय मोर्चा का एलान किया. उन्होंने कहा कि सपा के PDA में हमे A को लेकर कन्फ्यूजन था. सपा कभी A को अल्पसंख्यक तो कभी अगड़ा तो कभी पिछड़ा बताती रही. इसी को दूर करने के लिए हमने M जोड़ा है.
सपा को इस्तीफ़ा लेना है तो ले
सपा से अलग होकर नया मोर्चा बनाने वाली पल्ल्वी पटेल ने कहा कि मैं अब सपा की विधायक नहीं हूं. मैं गठबंधन की विधायक हूं. अगर सपा को इस्तीफ़ा लेना है तो वो ले लें या मुझे निकाल दें. लेकिन अब PDM झुकेगा नहीं.