आईपीएल 2024:नहीं चले हेड और क्लासेन, GT ने SRH को 7 विकेट से हराया
आईपीएल 2024 के 12वें मैच का मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. रविवार को खेले गए पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया है. अपने पिछले मैच की तरह SRH के बल्लेबाज बड़ा स्कोर करने में असफल रहे. GT के गेंदबाज मोहित शर्मा को प्लेयर आफ द मैच से नवाजा गया.
इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस की टीम अंक तालिका में तीन मैचों में दो जीत और चार अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं, हैदराबाद की टीम तीन मैचों में एक जीत और दो अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है.
Also Read : IPL 2024: तेज गेंदबाजी में मयंक यादव के नाम दर्ज हुआ रिकार्ड
SRH के बल्लेबाजों का साधारण प्रदर्शन
नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में SRH ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. SRH ने 20 ओवर में केवल 162 रन ही बनाया. पिछले मैच में हेड ने शानदार बल्लेबाजी की थी. हालांकि इस मैच में वह 14 गेंद पर 19 रन ही बना सके. नूर अहमद ने उनकी गिल्लियां बिखेर कर विकेट चटकाया. अभिषेक शर्मा ने 29 रन की पारी खेली. वहीं हेनरिच क्लासेन अच्छी लय में लग रहे थे. उन्होंने दो छक्कों की मदद से मात्र 13 गेंद पर 24 रन बनाए. लेकिन इसके बाद स्पिनर राशिद खान ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. अब्दुल समद ने 14 गेंद पर 29 रन बनाकर अपने टीम के स्कोरबोर्ड को 160 के पार पहुंचाया. मोहित शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में केवल 25 रन देकर तीन विकेट लिए.
आसानी से किया लक्ष्य का पीछा
163 रन के टार्गेट का पीछा करने उतरी GT ने 19.1 ओवर में 168 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. डेविड मिलर ने विनिंग सिक्स लगाया. उन्होंने 20वें ओवर में जयदेव उनादकट की पहली गेंद पर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्के लगाया. मिलर 27 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 44 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, विजय शंकर 11 गेंद में 14 रन बनाकर नाबाद रहे. साई सुदर्शन ने 45 रन की पारी खेली. वहीं गुजरात के ओपनर और कप्तान गिल ने 28 गेंद पर 36 रन की पारी खेली. वहीं विकेटकीपर साहा ने GT को तेज शुरुआत दिलाते हुए 13 गेंद पर 25 रन की पारी खेली, जिसमें 2 छक्के भी शामिल हैं. वहीं SRH के गेंदबाजो की बात करे तो अहमद, मारकण्डेय और कप्तान पैट कमिंस ने एक-एक विकेट लिये. GT का अगला मुकाबला चार अप्रैल को पंजाब किंग्स से है. वहीं, SRH की टीम 5 अप्रैल को अपने अगले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी.