अफगानिस्तान से भारतीयों को निकालने के लिए चला ‘ऑपरेशन देवी शक्ति’, जानें क्यों रखा यह नाम
अफगानिस्तान में तालिबान राज जब से कायम हुआ है तब से वहां मौजूद अन्य देश के लोग अपने वतन वापस लौट रहे हैं। भारत भी अब तक 88 से ज्यादा लोगों को अफगानिस्तान से सुरक्षित निकाल चुका है।
मंगलवार को भी काबुल से दुशांबे के रास्ते 78 लोग नई दिल्ली पहुंचे हैं। भारत 16 अगस्त से ही इस रेस्क्यू मिशन को अंजाम दे रहा है, जिसे ऑपरेशन देवी शक्ति का नाम दिया गया है।
इस मिशन को यह नाम क्यों दिया गया ?-
हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक बात सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है कि ऑपरेशन देवी शक्ति नाम इसलिए चुना गया है क्योंकि यह रेस्क्यू मासूम और निर्दोष लोगों को हिंसा से बचाने की एक कोशिश है।
ये ठीक वैसे ही है जैसे ‘मां दुर्गा’ राक्षसों से निर्दोषों को बचाती हैं। यहां यह भी ध्यान दिया जा सकता है कि पीएम नरेंद्र मोदी देवी दुर्गा के भक्त हैं और वह नवरात्रि के दिनों में उपवास रखते हैं।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान : हाईजैक हुआ यूक्रेन का विमान, ले जाया गया ईरान !
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान से भारत लाए गए गुरु ग्रंथों को यूं सिर पर रखकर निकले केंद्रीय मंत्री