Open AI ने इस महिला को दी भारत में बड़ी जिम्मेदारी
Chat GPT डेवलपर Open AI ने भारत में गवर्मेंट रिलेशंस हेड
Open AI ने इस महिला को दी भारत में बड़ी जिम्मेदारी
Chat GPT डेवलपर Open AI ने भारत में गवर्मेंट रिलेशंस हेड के तौर पर अपने पहले कर्मचारी की नियुक्ति कर दी है . ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार Open AI ने प्रज्ञा मिश्रा को भारत में पब्लिक पॉलिसी मामले और पार्टनरशिप्स को लीड करने के लिए नियुक्त किया है. 39 वर्ष की प्रज्ञा मिश्रा, पहले Truecaller AB और Meta Platforms Inc. के साथ काम कर चुकी हैं. रिपोर्ट्स कि माने तो वह अप्रैल के अंत में Open AI में काम करना शुरू करेंगी.
भारतीय बाजार विकास का एक बड़ा अवसर
आपको बता दे कि Open AI में माइक्रोसॉफ्ट का निवेश है. इस समय दुनिया भर की सरकारें इस बात पर विचार कर रही हैं कि तेजी से विकसित हो रही टेक्नोलॉजी जैसे कि आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस को कैसे रेगुलेट किया जाए. 1.4 अरब आबादी और तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के साथ भारत ग्लोबल टेक कंपनियों के लिए विकास का एक बड़ा अवसर है. लेकिन लॉ मेकर्स और रेगुलेटेर्स की ओर से यह सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है कि स्थानीय कंपनियां इससे प्रभावित न हों. इसके चलते भारतीय बाजार एक टफ मार्केट भी बन गया है.
U.P. Board के 55 लाख छात्र – छात्राओं का इंतजार खत्म, जाने आज कब जारी होगा रिजल्ट
कहा कहा काम कर चुकी हैं प्रज्ञा मिश्रा
आपको बता दे कि प्रज्ञा मिश्रा पहले Truecaller में सार्वजनिक मामलों यानी कि पब्लिक अफेयर्स की हेड थीं. Truecaller भी भारतीय बाजार को अपने टॉप मार्केट के तौर पर देखती है. इससे पहले, वह Meta Platforms Inc. में थीं, जहां उन्होंने 2018 में गलत सूचना के खिलाफ वॉट्सऐप के कैंपेन का नेतृत्व भी किया था.
भारत में Open AI का प्रतिद्वंदी कौन ?
भारत में Open AI की सीधी टक्कर Alphabet Inc. की गूगल से है. गूगल विशेष रूप से देश के लिए एक AI मॉडल विकसित कर रही है. इसका प्रोडक्ट स्पीच और टेक्स्ट में 100 से अधिक स्थानीय भाषाओं को संभालने में सक्षम होगा. OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने पिछले साल अपनी भारत यात्रा के दौरान कहा था कि भारत जैसे देशों को AI रिसर्च के ऐसे तरीकों से सपोर्ट करना चाहिए जिससे हेल्थकेयर जैसी सरकारी सेवाओं में सुधा र हो सके. ऑल्टमैन ने यह भी कहा था कि भारत Open AI की जेनरेटिव-AI सेवा Chat GPT को सबसे पहले अपनाने वाला देश था.
Written By: Harsh Srivastava