एक रुपये के नोट के सौ साल पूरे

0

एक रुपये के नोट की आज एक सौंवीं (Hundred) वर्षगांठ हैं। 30 नवंबर 1917 को पहली बार देश में एक रुपये के नोट को जारी किया गया था। तो आज हम आपको एक के नोट से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताएंगे…

 

Also Read:  जाने क्यों, मुलायम सिंह के खिलाफ इस विधवा ने दाखिल किया परिवाद?

 
प्रथम विश्व युद्ध में आया था एक का नोट
पहला एक रुपये का नोट प्रथम विश्व युद्ध के दौरान चलन में आया था। 30 नवंबर 1917 को इसे अंग्रेज सरकार ने जारी किया था। पहली बार जारी हुए नोट में ब्रिटेन के तत्कालीन राजा किंग जॉर्ज V की तस्वीर हुआ करती थी। इसके बाद ब्रिटेन के अगले राजा किंग जॉर्ज VI की तस्वीर के साथ जारी किया गया।
 

Also Read: ये हैं गुजरात चुनाव में कांग्रेस का यंग फेस..करेंगी नईया पार या…

 
ब्रिटिश सरकार ने नोट किया था बंद
नोट के चलन में आने के कुछ साल बाद ही 1926 में इसे ब्रिटिश सरकार ने नोट बंद कर दिया था। एक रुपये के नोट को 1940 के बाद दोबारा जारी किया गया था।
 

Also Read: किराए पर मिल रहे हैं ‘मित्र’ रोबोट, जो खींचेगा आपकी फोटो

 
अन्य देशों में भी चलता था एक का नोट
एक रुपये के नोट को 1970 तक बहरीन, मस्कट आदि देशों में भी इस्तेमाल कर सकते थे। एक रुपये का नोट एकमात्र ऐसा नोट है जिसपर ‘गवर्नमेंट ऑफ इंडिया’ लिखा होता है, जबकि अन्य नोटों पर ‘रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया’ लिखा होता है। एक रुपये का नोट ही केवल ऐसा नोट है जिसपर वित्त सचिव के हस्ताक्षर होते हैं, जबकि अन्य नोटों पर आरबीआई के गवर्नर के हस्ताक्षर होते हैं।

साभार: ( नवभारत टाइम्स )

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More