IIFL ने लांच किया ‘धन की बात’ अभियान
भारत के सबसे विशाल डाईवर्सिफाईड फाईनेंशियल सर्विसेस समूहों में से एक-आईआईएफएल (इंडिया इन्फोलान) ग्रुप ने आम नागरिकों को वित्तीय स्वतंत्रता की दिशा में सही मार्ग का चयन करने में मदद करने के लिए वित्तीय ज्ञान बढ़ाने वाला अभियान ‘आईआईएफएल धन की बात’ लॉन्च किया है। यह भारत में किसी संस्थान द्वारा वित्तीय ज्ञान बढ़ाने के लिए चलाया गया सबसे विशाल निशुल्क अभियान है।
also read : मोदी सरकार का नारा ‘अब बेटी नहीं, बेटा बचाओ’ : राहुल
यह पूरे भारत में सेवा उपलब्ध कराता है
20,000 करोड़ रुपये से अधिक की मार्केट कैपिटलाईजेशन के साथ आईआईएफएल का लक्ष्य अपने विभिन्न माध्यमों जैसे वेबसाईट, समाचारपत्रों, टेलीविजन तथा ऑनग्राउंड गतिविधियों की मदद से 2018 के अंत तक इस अभियान को 5 करोड़ लोगों तक पहुंचना है। आईआईएफएल के पास 40 लाख से अधिक ग्राहक हैं और यह पूरे भारत में सेवा उपलब्ध कराता है।
हमारा मिशन हर भारतीय को वित्तीय स्वतंत्रता प्रदान करना है
आईआईएफएल समूह के चेयरमैन निर्मल जैन ने कहा, “हमारा मिशन हर भारतीय को वित्तीय स्वतंत्रता प्रदान करना है। आईआईएफएल का लक्ष्य अपने वित्तीय ज्ञान अभियान, ‘धन की बात’ को सरकार की सफल ‘जन धन, आधार, मोबाईलत (जैम) योजना की उपलब्धियों के साथ पंक्तिबद्ध करना है।
धन की बात के समस्त वीडियो तथा राईट-धनकीबात डॉट कॉम पर उपलब्ध होंगे
धन की बात के समस्त वीडियो तथा राईट-धनकीबात डॉट कॉम पर उपलब्ध होंगे। विशेषज्ञों के साक्षात्कार जी बिजनेस चैनल पर सोमवार को रात 10:00 बजे तथा शनिवार को दोपहर 1.30 बजे देखे जा सकते हैं।
विशाल वित्तीय साक्षरता कार्यक्रमों में से एक का संचालन करता है
‘धन की बात’ नियोजित निवेश योजना, लिक्विड फंड्स, इंश्योरेंस उत्पाद, लोन, मॉर्टगेज, वैकल्पिक निवेश आदि उत्पादों के बारे में जानकारी प्रदान करेगा। आईआईएफएल भारत में सबसे विशाल वित्तीय साक्षरता कार्यक्रमों में से एक का संचालन करता है तथा बच्चों को वित्तीय अनुशासन के महत्व एवं निवेश के विकल्पों के बारे में जानकारी प्रदान करता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)