आज लखनऊ में निकाली जाएगी ‘अटल की अस्थि यात्रा’

0

राजधानी लखनऊ में गुरुवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा निकाली जाएगी। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने बुधवार को नई दिल्ली में अटलजी का अस्थि कलश प्राप्त किया।

सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं

गुरुवार को अस्थि कलश लखनऊ लाया जा रहा है, जहां कलश यात्रा के दौरान अस्थियों को गोमती नदी में विसर्जित किया जाएगा। इसके बाद प्रदेश की विभिन्न नदियों में उनका विसर्जन किया जाएगा। अटलजी की अस्थि कलश यात्रा को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।

गोमती तट पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा होगी

राजनाथ सिंह और महेंद्रनाथ पांडेय अटलजी के परिजनों के साथ अस्थि कलश लेकर गुरुवार 11.45 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचेंगे। गोमती नदी में अस्थि विसर्जन से पहले गुरुवार को झूलेलाल पार्क, गोमती तट पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा होगी।

Also Read :  साहब मैं देर करता नहीं पत्नी के पैर दबाने और रोटी बनाने में हो जाती है देर

अस्थि कलश के एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा सहित कई अन्य प्रमुख पार्टी पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। एयरपोर्ट से झूलेलाल पार्क तक अस्थि कलश को लगभग डेढ़ दर्जन से भी अधिक स्थानों पर समाज के विभिन्न वर्गों व सामाजिक संगठनों के लोग अपनी पुष्पांजलि अर्पित कर अटलजी को श्रद्धांजलि देंगे।

प्रदेश कार्यालय के सामने से होते हुए निकलेगी

अटलजी की अस्थि कलश यात्रा कानपुर रोड, पुरानी चुंगी, अवध चौराहा, आलमबाग चौराहा, टेढ़ी पुलिया, मवैया, चारबाग स्टेशन के सामने, बासमंडी चौराहा, लालकुआं, महाराणा प्रताप चौराहा, बर्लिंगटन चौराहा होते हुए निकलेगी। इस दौरान कई स्थानों पर लोगों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किये जाएंगे। इसके बाद अस्थि कलश यात्रा पार्टी के प्रदेश कार्यालय के सामने से होते हुए निकलेगी।

श्रद्धांजलि सभा के बाद अस्थि विसर्जन गोमती नदी में किया जाएगा

प्रदेश कार्यालय से अस्थि कलश के साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, समाज के विभिन्न वर्गों व सामाजिक संगठनों के लोग पद यात्रा करते हुए नगर निगम, नावेल्टी चौराहा, हजरतगंज कोतवाली, सुभाष चौराहा होते हुए झूलेलाल पार्क पहुंचेंगे। झूलेलाल पार्क में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा के बाद अस्थि विसर्जन गोमती नदी में किया जाएगा।

इस बीच अस्थि कलश यात्रा में अपर जनसमूह के उमड़ने की संभावना को देखते हुए डीएम ने 11 बजे के बाद स्कूल न खोलने के निर्देश दिए हैं। डीएम कौशल किशोर ने कहा है कि स्कूल चाहें तो पूरी तरह अवकाश भी कर सकते हैं। इस बीच कई स्कूलों ने छुट्टी घोषित कर दी है। उम्मीद है कि अटलजी की अस्थि कलश यात्रा में 50 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे। ऐसे में स्कूली बच्चों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More