रोड सेफ्टी चैलेंज : क्योंकि यूपी पुलिस को है आपका ख्याल
सोशल मीडिया पर इन दिनों चैलेंज का दौर चल रहा है। पहले तो ट्विटर पर खेल मंत्री ने पीएम से लेकर खेल और बॉलीवुड तक को फिटनेस चैलेंज किया था। अब उत्तर प्रदेश पुलिस भी नये चैलेंज में शामिल हो गई है। अब यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने यातायात सुरक्षा के तहत चैलेंज किया है। इस चैलेंज को सबसे पहले गाजियाबाद के एसपी सिटी आकाश तोमर ने स्वीकार किया है। इतना ही नहीं शहर के अन्य लोग भी इस चैलेंज को स्वीकार कर रहे हैं। लोग पुलिस को ट्वीट करके इस चैलेंज में शामिल होने की जानकारी दे रहे हैं।
खेल मंत्री के चैलेंज को पीएम ने भी किया था स्वीकार
केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने देश में फिटनेस को लेकर जागरुकता अभियान के तहत व्यायाम करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया।
खेल और सिनेमा जगत की कुछ प्रमुख हस्तियों को टैग करते हुए उनसे भी इस अभियान में शामिल होने की अपील की थी। धीरे-धीरे हर कोई इस मुहिम में शामिल हो गया। कई नेता, अभिनेता और खिलाड़ी सोशल मीडिया पर अपना वीडियो पोस्ट करते हुए अब बाकी लोगों को भी फिटनेस चैलेंज दे रहे हैं।
यूपी पुलिस के इस चैलेंज को भी इसी तर्ज पर…
रोड सेफ्टी चैलेंज उसी के तर्ज पर माना जा रहा है। आकाश तोमर ने बताया कि जिले के लोगों को यह चैलेंज काफी पसंद आया है। वह अपनी रोड सेफ्टी से जुड़ी फोटो शेयर भी कर रहे हैं। जल्द ही मैं भी अपनी पुलिस टीम के साथ इस चुनौती को पूरा कर पांच लोगों को चैलेंज करुंगा। प्रदेशभर में ट्रैफिक और जाम बड़ी समस्या है। गाजियाबाद में तो हर मीटिंग में इस पर बात होती है। ऐसे में लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए डीजीपी ने रोड सेफ्टी चैलेंज दिया है। इसके तहत लोगों को ट्विटर पर हैशटैग #roadsafetychallenge के साथ यातायात नियमों का पालन करते हुए एक फोटो शेयर करना है। साथ ही उन्हें पांच लोगों को चैलेंज भी करना है।
Also Read : माल्या पर पीएम मोदी का ब्रिटेन को सख्त जवाब
एसपी सिटी ने मुहिम को शानदार बताते हुए कहा कि लोग इससे जुड़कर खुद ही एक-दूसरे को जागरुक कर रहे हैं। जिले में इस अभियान को बेहतर बनाने में मदद करने वाले सिटिजन वॉलेन्टियर्स को सम्मानित भी किया जाएगा। मामले पर एसपी सिटी आकाश तोमर ने कहा, ‘जिले के लोगों को यह चैलेंज काफी पसंद आया है। वह अपनी रोड सेफ्टी से जुड़ी फोटो शेयर भी कर रहे हैं। जल्द ही मैं भी अपनी पुलिस टीम के साथ इस चुनौती को पूरा कर पांच लोगों को चैलेंज करुंगा। अभियान को आगे बढ़ाने में मदद करने वाले सिटिजन वॉलेन्टियर्स को सम्मानित भी किया जाएगा।’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)