ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देख इस जगह लगा लॉकडाउन, प्रधानमंत्री ने की घोषणा

0

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन पूरी दुनियाभर में बढ़ रहें। ऐसे में कई देशों की सरकार लॉकडाउन लगाने पर फैसला कर रही है। वही नीदरलैंड की सरकार ने भी ओमिक्रॉन के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाने का फैसला कर लिया है। शनिवार को मीडिया से बात चीत करते हुए नीदरलैंड ने लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया।

 

प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन लगाने पर जताया दुख

नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुट का कहना था की उन्हें ये बताते हुए दुख हो रहा है कि नीदरलैंड में फिर से लॉकडाउन लगाया जायेगा।नीदरलैंड सरकार ने ये फैसला देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए लिया है।

 

कड़ा लॉकडाउन लगाने का आदेश

ओमिक्रॉन बहुत तेजी से फैल रहा है।नया लॉकडाउन स्थानीय समयानुसार रविवार सुबह 5 बजे से लागू हो गया है।यह लॉकडॉउन 14 जनवरी 2022 तक प्रभावी रहेगा।प्रधानमंत्री रुट ने यह भी बताया की ओमिक्रॉन के कारण हम पांचवीं लहर का सामना करने वाले हैं। ऐसे में कड़ा लॉकडाउन लगाना होगा और देश के नागरिकों द्वारा पालन किया जायेगा।

 

लॉकडाउन में बंद रहेंगे स्कूल और थिएटर

बता दें कि नए लॉकडाउन में केवल सुपरमार्केट, हॉस्पिटल, जरूरी दुकानें और कार गैरेज जैसी सेवाए मिल रही है।लेकिन अन्य सभी दुकानें और सभी स्कूल-कॉलेज, रेस्तरां, म्यूजियम, थिएटर और चिड़ियाघर बंद रखें गए है।उन्होंने उम्मीद जताई कि क्रिसमस के तुरंत बाद नीदरलैंड में कोरोनावायरस का ओमिक्रॉन वेरिएंट हावी हो सकता है।

यह भी पढ़ें: जानें कौन थीं भोपाल की आखिरी हिंदू महारानी कमलापति, जिनके नाम पर होगा हबीबगंज रेलवे स्टेशन ?

यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More