शादी के 6 महीने बाद युवती ने दिया बच्चे को जन्म, ससुरालपक्ष ने स्वीकार करने से किया इनकार

ग्वालियर में कुटुम्ब न्यायालय के पास एक चौका देने वाला मामला सामने आया है।

0

ग्वालियर में कुटुम्ब न्यायालय के पास एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार एक महिला को शादी के 6 महीने बाद ही बच्चा हो गया है। 6 महीने में ही बच्चे को जन्म देने पर ससुराल पक्ष में हड़कंप मच गया।कथिततौर पर जब समाज ने परिवार पर सवाल उठाए तो सास-ससुर ने बच्चे को दुसरे का संतान बता कर बहू को घर से निकाल दिया। यह घटना एक साल पहले का है।इस घटना में कुटुम्ब न्यायालय की मीडिएशन सेल ने ससुराल पक्ष की ऑनलाइन काउंसलिंग कर परिवार को बिखरने से बचा लिया।

मीडिएशन सेल को युवती ने बताई परेशानियां
ग्वालियर में कुटुंब न्यायालय के काउंसलर हरीश दीवान का कहना है कि सोशल मीडिया पर मीडिएशन सेल का नंबर देखने के बाद अशोक नगर की एक 25 साल की महिला ने उनसे बात की थी। युवती का कहना है कि 2020 की 30 मई को उसने गुना निवासी युवक के साथ प्रेम विवाह रचाया था।शादी के 6 महीने बाद 10 दिसंबर को उसने एक बच्चे को जन्म दे दिया। 6 महीने के अंदर बच्चा होने से ससुराल में हड़कंप मच गया। ससुरालियों और पड़ोसियों ने तरह-तरह की बातें बनाना शुरु कर दिया।युवती कहती रही कि उसका पति सब जानता है।लेकिन ससुराल वाले कुछ सुनने को तैयार नहीं हुए।

 

डीएनए टेस्ट ने साबित किया सच
यह सब सुनने के बाद काउंसलिंग टीम ने महिला के गुना में रहने वाले पति से बात किया। पति ने भी उसको नकार दिया। फिर आस पास के लोगों ने बताया की युवक ने खुद घर वालों के सामने शादी की थी।इससे पहले वो मंदिर में उसी महिला से शादी कर चुका था। उसके साथ शादी से फिजिकल रिलेशन भी बना चुका था।टीम ने पति को बताया कि अगर बच्चे का डीएनए टेस्ट उससे मैच हो गया तो फिर पत्नी को नही अपनाने पर उसे जेल जाना पड़ेगा वरना सचाई बता दें। यह सुनने के बाद पति ने माना कि बच्चा उसका ही है। लेकिन समाज और परिवार के डर से वह कुछ नहीं कह पा रहा है। टीम के समझाने के बाद पति ने हिम्मत करके अपने परिवार को सारी बातें बताया।फिर सास को भी अपनी गलतफहमी का अहसास हुआ और फिर उसने बहू से बात की।ऑनलाइन बातचीत में सारे गलतफहमी दूर हुए फिर सास गुना से अशोकनगर पहुंची और अपने बहू-पोते को लेकर खुशी-खुशी घर लेकर आई।

 

यह भी पढ़ें: नए कप्तान रोहित शर्मा बदल सकते हैं इन खिलाडियों का भाग्य! कोहली के कप्तानी में इनके करियर पर लगा प्रश्नचिन्ह

यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन से पहले किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन, यहां देखिए पूरी लिस्ट

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More