हेमंत सोरेन पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, बुरे फंसे पत्रकार Sudhir Chaudhary

आदिवासी समाज ने अपमान का लगाया आरोप

0

Sudhir Chaudhary: ईडी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किय है. कोर्ट ने उन्हें पांच दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया है. आपको बता दें कि 31 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें भूमि घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था. ईडी द्वारा सोरेन की गिरफ्तारी के बाद वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी के खिलाफ आदिवासी समाज पर अपमान का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई गई है. इसके बाद इस पूरे मामले पर वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी ने माफी भी मांगी है.

यह शिकायत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम (SC/ST Act) के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया है. समाचार चैनल आज तक के एंकर सुधीर चौधरी के खिलाफ एसटी/एससी थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल पत्रकार चौधरी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ एक खबर दिखाई थी जिसमें उन्होंने उनके खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था. यही वजह है कि उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. इसके बाद पत्रकार ने अपने माफीनामे में कहा है कि हेमंत सोरेन की आलोचना करना आदिवासियों का अपमान करना नहीं माना जा सकता है.

सुधीर चौधरी ने सोरेन को लेकर की थी ये टिप्पणी

पुलिस के पास दर्ज कराई गयी एफआईआर में कहा गया है कि आज तक चैनल की खबर में सुधीर चौधरी ने कहा है कि हेमंत सोरेन को चार्टर प्लेन में सुविधाजनक जीवन जीने की आदत लग गई है, पर मुख्यमंत्री बनने के बाद स्थिति बदल गई है. अब उन्हें वनवासियों की तरह रहना होगा, जैसे वे 30 से 40 वर्ष पहले रहा करते थे. यह उनके लिए बहुत कठिन होगा. हिंदी न्यूज चैनल आज तक के प्राइम टाइम शो ब्लैक एंड व्हाइट के एंकर सुधीर चौधरी ने आदिवासी समाज और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर उक्त टिप्पणी की थी.

Also Read: IIMC को मिला ”डीम्ड यूनिवर्सिटी” का दर्जा…

शिकायत में कही गयी ये बातें

शिकायत में कहा गया कि सुधीर चौधरी जातीय द्वेष से ग्रसित है, जो आदिवासियों को जंगली और पिछड़ा मानते हैं. पूरा आदिवासी समाज उनके इस दुर्व्यवहार से दुखी है. हम चाहते हैं कि वे जाने कि आदिवासी समाज जंगली नहीं है. आज देश की पहली महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हैं, जो देश के पूरे न्यायिक ढांचे को नियंत्रित करती हैं.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More