अब ताजमहल में पूजा अर्चना करती नजर आईं महिलाएं

0

आगरा के ताजमहल पर सियासत तेज हो गई है। पहले सोशल मीडिया में ताजमहल के अंदर नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ था। अब ताजमहल के अंदर पूजा अर्चना का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ औरतें जल चढ़ती और धूप बत्ती जलाकर पूजा अर्चना करती नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि यह पूजा बजरंग दल की महिला सभा की जिलाध्यक्ष मीना दिवाकर ने की है। इसके साथ मीना दिवाकर ने आगे भी पूजा करने का ऐलान दिया है।

बता दें कि पिछले दिनों ताजमहल में नमाज अदा करने के विरोध में राष्ट्रीय बजरंगदल ने ताजमहल में पूजा करने का ऐलान किया था। एएसआई ने ताजमहल की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए शुक्रवार के अलावा अन्य दिन नमाज पर रोक लगा दी थी। लेकिन पिछले दिनों 14 तारीख यानी मंगलवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रोक के बाद ताजमहल में नमाज पढ़ी थी।

ताजमहल में पूजा के बाद से मुस्लिम समुदाय के लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि सिर्फ माहौल खराब करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। एएसआई की बड़ी लापरवाही है उनको इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए। बता दें कि 14 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद कुछ लोगों ने टिकट खरीदकर ताजमहल के अंदर मस्जिद में नमाज पढ़ी थी। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) अधिकारी और कर्मचारियों ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वो नहीं माने। ताजमहल के अंदर नमाज पढ़ने का ये सोशल मीडिया पर विडियो वायरल हो रहा है।

मस्जिद ताजमहल इंतजामिया कमेटी के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह 11.30 बजे माल रोड स्थित एएसआई कार्यालय में अधीक्षण पुरातत्वविद बसंत कुमार से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। वहां से लौटकर कमेटी के अध्यक्ष सैयद इब्राहीम हुसैन जैदी ने उन्हें बताया कि एएसआई से नमाज अदा नहीं करने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश मांगा, लेकिन वे आदेश नहीं दिखा सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More