अब स्वामी प्रसाद बनाएंगे नई पार्टी, 22 को ऐलान

नई पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी

0

यूपी : देश हो या प्रदेश, लोकसभा हो या विधानसभा, हर बार इस मौके पर कहीं ना कहीं नई पार्टी का उदय हो जाता है. वहीं अब खबर आ रही है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने नई पार्टी का ऐलान कर दिया है. स्वामी प्रसाद मौर्य की नई पार्टी का झंडा भी सामने आ गया है जिसे तीन रंगों को मिलाकर बनाया गया है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने नई पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी रखा है.

22 फरवरी को करेंगे दिल्ली के तालकटोरा मैदान में रैली

खबरों के मुताबिक स्वामी प्रसाद मौर्य 22 फरवरी को दिल्ली के ताल कटोरा मैदान में एक बड़ी रैली करने जा रहे हैं. इस रैली को स्वयं स्वामी प्रसाद मौर्य संबोधित करेंगे और आगे की रणनीति के बारे में चर्चा करेंगे. कहा जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के पार्टी गठन के बाद समाजवादी पार्टी में फूट पड़ सकती है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि समाजवादी पार्टी के कई नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ उनकी नई पार्टी में शामिल हो सकते हैं.

पल्लवी पटेल के साथ सलीम शेरवानी भी दे सकते हैं समर्थन

सूत्रों से खबर है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में समाजवादी पार्टी से कमलाकांत गौतम और सलीम शेरवानी स्वामी प्रसाद मौर्य का समर्थन कर सकते हैं. वहीं यह भी जानकारी मिली है कि अपना दल कैमरा वादी के नेता और सपा विधायक पलवी पटेल भी स्वामी प्रसाद मौर्य का समर्थन कर सकती हैं. पलवी पटेल ने राज्यसभा सांसदों को भेजे जाने को लेकर सपा पर बड़ा धोखा देने का आरोप लगाया था.

ऐसा होगा पार्टी का झंडा

आपको बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा घोषित नई पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी होगी. इसमें सबसे ऊपर नीला बीच में लाल और सबसे नीचे हरा रंग है.

2016 में भी बनाई थी पार्टी

आपको बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने 2016 में भी बसपा से अलग होने के बाद एक पार्टी का गठन किया था. तब उन्होंने पार्टी का नाम लोकतांत्रिक बहुजन मंच रखा था. तब स्वामी प्रसाद मौर्य ने लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर रैली ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजन किया था इसके बाद वह भाजपा में शामिल हो गए थे और 2017 में हुए विधानसभा चुनाव जीतने के बाद वह योगी सरकार में मंत्री बन गए थे.

सपा ने 11 सीटों पर घोषित किया प्रत्‍याशी, चंदौली से वीरेंद्र तो गाजीपुर से अफजाल को टिकट

प्रदेश में गरमाई सियासत

आपको बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य के समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद सियासत तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी के कई नेताओं ने अपने रिश्तों को सार्वजनिक करना शुरू कर दिया. जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से कई नेताओं ने इस्तीफा न स्वीकार करने की बात कही है. उधर मौर्य का रुख अब बदलने वाला नहीं दिख रहा है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More