क्या अब मात्र एक व्यक्ति कर सकता है दर्शन- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बीच सोमवार को असम के नगांव पहुंचे. वह यहां संत श्री शंकरदेव के जन्मस्थल पर दर्शन करने आए थे, लेकिन उन्हें बाहर ही फोर्स द्वारा रोक दिया गया और अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई. कांग्रेस सांसद को रोके जाने पर उन्होंने पूछा कि क्या आज सिर्फ एक ही व्यक्ति मंदिर जा सकता है?
#WATCH | Assam | On his visit to Batadrava Than, Congress MP Rahul Gandhi says "We want to visit the temple (Batadrava Than). What crime have I committed that I cannot visit the temple?…" pic.twitter.com/1Y3cKs8Xn5
— ANI (@ANI) January 22, 2024
Also Read : प्राण प्रतिष्ठा के वक्त बुजर्ग की बचायी जान
राहुल गांधी ने कहा कि हमें आमंत्रित किया गया और अब कहा जा रहा है कि आप नहीं जा सकते. मैं कारण पूछ रहा हूं कि क्यों नहीं जा सकते हैं? शायद आज सिर्फ एक ही व्यक्ति मंदिर जा सकता है. उन्हें रोके जाने पर भड़के राहुल गांधी भड़क गये. बाद में वह अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ धरने पर बैठ गए.
राहुल गांधी मजबूत व्यक्ति, वह नहीं घबराएंगे
राहुल गांधी को मंदिर जाने की अनुमति न मिलने पर हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम ने कहा कि राहुल गांधी इतने मजबूत व्यक्ति है कि वह इन चीजों से घबराने वाले नहीं है. उनके सामने अड़चन पैदा करने की कोशिश की जा रही है. इससे वह लोग गलत मानसिकता का परिचय दे रहे हैं. लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है और अपनी यात्रा शुरू करने का अधिकार होता है. इस प्रकार की बयानबाजी असम के मुख्यमंत्री, महज लोगों का इस यात्रा से ध्यान बांटने के काम के लिए कर रहे हैं. उनकी यात्रा को देश के हर राज्य में पूरा सहयोग मिल रहा है. उधर, प्रबंध समिति ने कहा है कि राहुल गांधी को सोमवार को अपराह्न तीन बजे के बाद वहां आना चाहिए, न कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान. वहीं असम के सीएम हिमंत बिस्वसरमा ने भी राहुल गांधी को दोपहर बाद वहां जाने की बात कही.
यात्रा पर हुआ था हमला
बता दें कि रविवार को भारत जोड़ो यात्रा पर हमले के दौरान तीन लोग घायल हो गए थे. उन्हें अस्पताल भर्ती कराना पड़ा था. काफिले पर हुए हमले को कांग्रेस ने सुनियोजित हमला बताया था. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि असम में यात्रा के प्रवेश के बाद से देश के सबसे भ्रष्ट सीएम अपने गुंडों का इस्तेमाल कर हमारे काफिले, नेताओं और संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इस दौरान राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी भी की गई.