अब वाराणसी की बजाय बलिया से चलेगी कामायनी एक्सप्रेस

0

वाराणसी से मुंबई को जाने वाली गाड़ी संख्या 11072 (कामायनी एक्सप्रेस) बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस का विस्तार बलिया तक कर दिया गया है. अब दस दिसंबर से 11072 कामायनी एक्सप्रेस दोपहर 12.45 बजे बलिया स्टेशन से खुलेगी और गाजीपुर सिटी, औड़िहार और वाराणसी कैंट स्टेशन से होते हुए शाम 4 बजे मुंबई के लिये रवाना होगी. ट्रेन को हरी झंडी बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त दिखाएंगे.

Also Read : Kashi Visit : काशी दौर पर पहुंचेंगे राष्ट्रपति मुर्मू , प्रधानमंत्री मोदी समेत कई वी.वी.आई.पी.

वाराणसी कैंट स्टेशन-लोहता के रास्ते गुजरेगी यह ट्रेन

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि मुंबई से वापसी यात्रा में 11071 कामायनी एक्सप्रेस वाराणसी कैंट से देर शाम 7:55 बजे खुलेगी और औड़िहार पर 8:50 बजे, गाजीपुर सिटी से 9:30 बजे छूटकर रात 10:35 बजे बलिया पहुंच कर सफर समाप्त करेगी. उन्होंने यह भी बताया कि यह ट्रेन बनारस स्टेशन के बजाए अब वाराणसी कैंट स्टेशन-लोहता के रास्ते गुजरेगी.

कामायनी एक्सप्रेस: बलिया सांसद करेंगे उद्घाटन

सांसद वीरेंद्र सिंह

इसका शुभारंभ 10 दिसंबर को बलिया में होना है. बलिया स्टेशन में एक समारोह भी तय किया गया है. इस समारोह में बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह पहुंचकर कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.

ब्लॉक के कारण ट्रेनों का रहेगा रूट डायवर्जन

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के बलिया-फेफना रेलखंड पर गार्डर लॉन्चिंग का काम होने के कारण पावर ब्लॉक लिया जाएगा. ऐसे में कुछ ट्रेनों के मार्ग और कुछ ट्रेनों को नियंत्रित करके चलाया जाएगा. पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि सूरत से आठ और 10 दिसंबर को चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस उत्तर रेलवे पर 90 मिनट और वाराणसी मंडल में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. वहीं अन्य ट्रेनों का भी रूट डायवर्जन किया जाएगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More