Kashi Visit : काशी दौर पर पहुंचेंगे राष्ट्रपति मुर्मू , प्रधानमंत्री मोदी समेत कई वी.वी.आई.पी.

0

Kashi Visit :  बनारस में आये दिन वीवीआईपी मूवमेंट बनी रहती है. चाहे वह देशी मेहमान हो या विदेशी. साल 2023 के दिसंबर महीने में बनारसवासी
देश के दो सर्वोच्च पद पर आसीन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी करेंगे. बनारस में आने वाले दिन बेहद ही खास रहने वाले हैं, 11 दिसंबर से यहां कई वीवीआईपी मेहमान दौरे पर रहने वाले हैं. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं.

इन VVIP मेहमानों का दौरा

वाराणसी में आने वाले दिनों में बड़े वीवीआईपी मेहमानों का आगमन होने वाला है. इसी कड़ी में देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री मोदी,
प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत राज्य के कई मंत्री एकसाथ काशी दौरे पर होंगे. वाराणसी में राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह से लेकर केंद्रीय सरकार की परियोजनाएं और अनेक कार्यक्रम को लेकर मेहमान बनारस पहुंच रहे हैं. कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी लगातार बैठक कर रहे हैं और तैयारी को पूरा करने में जुटे हैं. वहीं इन दिनों वाराणसी के आम लोगों को भी रूट डायवर्जन से लेकर अन्य नियमों के अनुसार सड़कों पर निकलने के लिए जल्द ही दिशा निर्देश दिए जा सकते है.

काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल राष्ट्रपति मुर्मू

जानकारी के अनुसार, 11 दिसंबर को वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 45 वें दीक्षांत समारोह में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. उनके स्वागत को लेकर सारी तैयारियां पूरी की जा रही है. वहीं दीक्षांत समारोह के दौरान प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे. महामहिम राष्ट्रपति के आगमन को लेकर वाराणसी जिला प्रशासन द्वारा बीते गुरुवार को एक बड़ी बैठक भी की गई.

प्रधानमंत्री मोदी भी अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर

वाराणसी जिला प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया वाराणसी में 17 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलने वाले कार्यक्रम तमिल संगमम द्वितीय के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी भी काशी में रहेंगे. नमो घाट पर आयोजित समारोह का हिस्सा रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी 1000 करोड़
रुपये की परियोजनाओं को काशी वासियों को भेंट स्वरूप देंगे. प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर भी वाराणसी जिला प्रशासन व अन्य विभागीय अधिकारियों की बैठक लगातार जारी है.

Also Read : UP ASP Transfer :यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस, 42 एडिशनल एसपी का ट्रांसफर,देखें लिस्ट

शहर में लागू रहेंगे रूट डायवर्जन

11-20 दिसंबर के बीच वाराणसी जनपद में उत्तर प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहेंगे. आज और कल उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह वाराणसी आ रहे हैं, जो जनपद में निर्धारित अलग-अलग कार्यक्रम में शामिल होंगे. आने वाले दिनों में जिला प्रशासन द्वारा इन विशेष दिनों के लिए रूट डायवर्ट के साथ-साथ अन्य मार्गों पर वाहन प्रतिबंधित कर दिशा निर्देश भी जारी कर सकती है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More